

सूने घर में चोरांे का धावा, 2 लाख के जेवर-नकदी, 50 हजार के कृषि उत्पाद ले गए चुराकर
सिहोरा के वार्ड नंबर 2 नया मोहल्ला की घटना: कैंसर का इलाज कराने दिल्ली गया था परिवार
सिहोरा
सिहोरा थाना अंतर्गत नया मोहल्ला वार्ड नंबर 2 में चोरों ने सूने घर का फायदा उठाकर चोरी की बडी वारदाता को अंजाम दे दिया। चोरांे ने घर का ताला तोडकर कमरे में रखी आलमारी में रखे करीब दो लाख के जेवर-नकदी पर हाथ साफ कर दिया। साथ ही करीब 50 हजार के कृषि उत्पाद भी ले गए। मकान मालिक अपना कैंसर का इलाज कराने परिवार सहित दिल्ली गए थे। जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। सिहोरा पुलिस ने चोरांे का प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाष षुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 2 नया मोहल्ला निवासी प्रदीप खरे को कैंसर का इलाज कराने 22 जुलाई को घर पर ताला लगाकर दिल्ली गए थे। मकान की चाबी छोटे भाई के पुत्र गोलू के पास थी। षुक्रवार रात को पानी गिरने के कारण वह घर देखने नहीं आया। अगले दिन जब वह घर पहुंचा तो देखा की गेट का ताला टूटा था। नीचे वाले कमरे और ऊपर वाले दोनांे कमरों का सामान बिखरा और आलमारी खुली पडी थी, उन्हांेने तुरंत इसकी चाचा के लडके अम्बर खरे को दी।
आलमारी रखे थे जेवर, नकदी रूपए
अम्बर गोलू को ने बताया कि ऊपर वाले कमरे की आलमारी के लाॅकर में 160000 के जेवर और 30 हजार रूपए कैष रखा था। इसके अलावा पहले वाले कमरे में 50 हजार रूपए के कृषि उत्पाद रखे थे। जिसे चोर चुराकर ले गए। करीब ढाई लाख की चोरी की रिपोर्ट गोलू ने सिहोरा थाने में दर्ज कराई है।
तीन चोरी हो चुकी हैं मोहल्ले में
लोगांे के मुताबिक नया मोहल्ला में इसके पहले तीन चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस एक भी चोरी को पकड नहीं पाई है। मोहल्ले के लोगों का कहना है पुलिस रात में क्या गष्त करती है। मोहल्ले में चोर लगातार चोरी कर रही हैं। वहीं पुलिस चोरों का पता लगाने में पूरी तरह नाकाम है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418