आटो में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस रिफलिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार,

11 घरेलू गैस सिलेण्डर, 1 गैस रिफलिंग मशीन, बैटरी जप्त

 

 सिहोरा


     थाना प्रभारी सिहोरा विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि आज दिनांक 12-7-25 को मुखबिर से सूचना मिली कि गौरी तिराहा जनता गैरिज वाला शैफ अली उर्फ गोलू अपनी दुकान में अवैध रूप से काफी मात्रा में गैस रखे हुये अवैध रूप से आटो में गैस रिफलिंग करता है सूचना पर मुखबिर केे बताये स्थान पर दबिश दी गई जनता गैरिज गौरी तिराहा में पुलिस को देखकर आटो वाले भाग गये दुकान मेें मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति खड़ा मिला जिसने पूछताछ पर अपना नाम शैफ अली उर्फ गोलू उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 4 आजाद चौक सिहोरा बताते हुये अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करना स्वीकार किया आरोपी शैफ अली उर्फ गोलू के कब्जे से 11 नग सिलेण्डर, रिफलिंग मशीन जिसमें काले रंग के 2 पाईप लगे हैं एक तरफ पाईप में रेगयुलेटर तथा एक पाईप में एक तरफ नोजल लगा है तथा काले रंग का पतला कनेक्टिंग तार लगभग 2 मीटर का, बेट्री जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 287 बीएनएस तथा 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।


उल्लेखनीय भूमिका


घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में अवैध गैस रिफलिंग करने के कारोबार में लिप्त आरोपी को पकड़ने में उप निरीक्षक केपी पाण्डे, प्रधान आरक्षक मुकेश राजपूत आरक्षक विक्रम पटेल, अवधेश कुशवाह, राजेश यादव की सराहनीय भूमिका रही।

.AD