गुरुब्रह्मा: गुरुविष्णु:गुरु देवो महेश्वर: ........
मठ,मंदिरों,आश्रमों में गुरु पूर्णिमा महोत्सव
शिष्यों ने पूजन कर लिया गुरुओं का आशीर्वाद
सिहोरा
असाढ मास की पूर्णिमा पर आज गुरुवार को शिष्यों ने गुरुओं का चरण वंदन,पूजन,अर्चन कर गुरु पूर्णिमा मनाई।वैसे तो हर शिष्य के लिए गुरु हमेशा ही पूज्यनीय होते है पर आज का दिन सभी के लिए विशेष रहता है । मौसम खुला रहने के कारण सुबह से ही मठ,मंदिरों एवं आश्रमों में गुरु भक्तों की भीड लगी थी।सभी जगह शिष्यों ने नारियल फूलमाला,मीठा,वस्त्र आदि भेटकर गुरु का आशीर्वाद लिया। गुरु भी अपने शिष्यों को देखकर अतिप्रसन्न दिखे। जिस प्रकार शिष्य गुरु के दर्शन के लिये आतुर होते है उसी प्रकार गुरु भी शिष्यो को देखकर उनका हालचाल पूछते है दोनों का प्रेम आज सभी मठ मंदिरों में देखने को मिला। सपरिवार अपने अपने गुरुओं के दर्शन के बाद शिष्यो ने भंडारे का प्रसाद गृहण किया। सभी शिष्य गुरु की चरण रज पाने आतुर नजर आये
लोढा सिद्धन धाम कुर्रो
नगर का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल लोढा सिद्धन धाम कुर्रो पिपरिया में शिष्यों ने श्री श्री 1008 बालसंत सीताराम शरण जू महाराज का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी तरह भक्तों ने श्री सीताशरण जू महाराज के भी दर्शन किए एंव भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया ।
कटावधाम में आयोजन
धर्म स्थली कटाव धाम में सियाबल्लभ दास जी वेदांती महाराज का शिष्यों ने पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जिसमें हरिनाम सेवा समिति कटावधाम के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । संत श्री वत्स जी महाराज का भी उनके शिष्यों ने पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
शैलेश्वर धाम सैलवारा
शैलेश्वर धाम सैलवारा में ब्रम्हलीन संत प्रकाशवन अवधूत जी महाराज की समाधी स्थल पर आज भक्तों का तांता लगा रहा भक्तों ने गुरु का पूजन कर आशिर्वाद प्राप्त किया तथा संत कैलाशानंद जी महाराज के भी दर्शन किये। भक्तों ने विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
श्री नृसिंह टेकरी खितौला
श्री नृसिंह टेकरी खितौला में भी श्रद्धा भक्ति से मनाई गई गुरु पूर्णिमा साकेत वासी श्री श्री 1008 स्वामी द्वारका दास जी की साधना स्थली मे प्रातः 5 बजे से ही गुरु पूजन कार्यक्रम प्रारम्भ हो गया था। जो देर शाम तक अनवरत जारी रहा। शिष्यों ने महंत गोविंद दास जी महाराज का भी पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एंव भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
भरभरा आश्रम में गुरु पूर्णिमा
भरभरा भटिया आश्रम में भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया यहां पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा श्री श्री 1008 संत श्री बनवारी दास जी महाराज का दूर दूर से आये शिष्यों ने गुरु पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा आयोजित भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।