शिक्षकों के ई-अटेंडेंस के विरोध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
सिहोरा
मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लागू की जा रही "ई-अटेंडेंस" योजना के विरोध में आज मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। संघ का कहना है कि यह योजना केवल शिक्षकों के लिए लागू की जा रही है, जो कि राष्ट्र निर्माता कहे जाने वाले शिक्षकों के सम्मान के विरुद्ध है।
संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि प्रदेश में कई ऐसे जिले हैं, जहां शिक्षकों को हाजिरी दर्ज कराने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कई शिक्षक दुर्घटना के शिकार हुए हैं और कुछ की जान भी चली गई है। संघ का मानना है कि इस तरह की योजना केवल शिक्षकों पर थोपने से समाज में शिक्षकों की छवि धूमिल होगी।
मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि राष्ट्र निर्माता कहे जाने वाले शिक्षकों के सम्मान को बनाए रखने के लिए ई-अटेंडेंस योजना को बंद किया जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के के.जी. पाठक (तहसील अध्यक्ष, संजीव उरमलिया (कोषाध्यक्ष, सीहोर), सुशील दाहिया (ब्लॉक अध्यक्ष), मंजीत प्रताप सिंह, योगेंद्र मिश्रा, शैलेंद्र चतुर्वेदी संदीप गुप्ता देवेंद्र पटेल दिनेश पांडे बलराम उपाध्याय संजीव शर्मा शिवदत्त मिश्र हेमंत नामदेव, श्रवण गुप्ता, प्रेम प्रकाश चतुर्वेदी, शरद दहिया विष्णु पटेल, ओंकार पटेल, जितेंद्र पटेल विनोद पटेल प्रेमचंद पटेल अजय पटेल रामनरेश पटेल ललित हल्दकार आदि प्रमुख रूप शिक्षक से उपस्थित थे।