बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय रेफरी और एशियन कोच लाइसेंस धारक मुकेश पुरी गोस्वामी को मध्य प्रदेश के इंदौर में 11 से 13 जुलाई तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए चुना गया है। उनके साथ राष्ट्रीय रेफरी संतोष निर्मलकर को भी इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए आमंत्रित किया गया है।
यह राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता इंदौर में 11 से 13 जुलाई तक चलेगी। छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो के अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से 1500 से अधिक खिलाड़ी कोच मैनेजर रेफरी और निर्णायक शामिल होंगे। प्रतियोगिता सब जूनियर जूनियर सीनियर कैडेट और फ्रेशर वर्ग में आयोजित की जाएगी।
छत्तीसगढ़ की टीम भी इस प्रतियोगिता में भाग लेगी। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में मई और जून माह में निशुल्क प्रशिक्षण शिविर लगाए गए थे। इन शिविरों में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को चिन्हित किया गया है। संघ द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों विशेषकर बस्तर और सरगुजा संभाग के खिलाड़ियों को आगे लाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 19 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं की प्रतिभाओं को निखारकर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का संघ लगातार प्रयास कर रहा है।
छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने दिल्ली में 19 से 12 मई तक आयोजित यूथ नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया था। इस प्रतियोगिता में उन्होंने 1 स्वर्ण 8 रजत और 6 कांस्य पदक अर्जित किए थे। यह उपलब्धि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जगाती है।