बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र के चोरभट्ठी खुर्द तालाब के पास पुलिस ने एक बड़े जुए के अड्डे पर छापा मारा। रविवार देर शाम की गई इस कार्यवाही में ताश के पत्तों पर हार जीत का दांव लगा रहे 14 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से नकदी, ताश की गड्डियां और तीन गाड़ियां भी जब्त की हैं। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत की गई।

सकरी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोरभट्ठी खुर्द तालाब के पास कुछ लोग बड़े पैमाने पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से तालाब के पास घेराबंदी की और जुआ खेल रहे लोगों को धर दबोचा। पुलिस को देखकर जुआरियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद अबरार, शाहजहां, जावेद खान, ताहीर अली, नफीस खान, सैफ अली, बहाव खान, अनीश अली, सलीम खान, विरेन्द्र विश्वकर्मा, मुनव्वर, अमीर खान, ईसान अली और कांती कुमार वैष्णव के रूप में हुई है। ये सभी चोरभट्ठी के ही रहने वाले हैं।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9700 रुपए नकद, ताश की तीन गड्डियां, एक पल्सर मोटर सायकल क्रमांक CG10BE6486, एक स्कूटी वाहन क्रमांक CG10BY5538, और एक हीरो एचएफ डिलक्स वाहन क्रमांक CG 10 BY 0189 जब्त किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 418/2025 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। इस सफल कार्यवाही में निरीक्षक प्रदीप आर्य के साथ प्रधान आरक्षक रवि कुमार लहरे और आरक्षक इंद्रावन सिंह मरकाम, रूपेश कौशिक, विनेन्द्र कौशिक, रविशेखर सिरो व कृष्णा मार्को की भूमिका महत्वपूर्ण

रही।

.AD