जांजी। शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्राम जांजी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला एवं सिरू तालाब (अमृत सरोवर) में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत जांजी के जनप्रतिनिधियों, शाला विकास समिति के सदस्यों, ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। योग अभ्यास का नेतृत्व शाला के शिक्षकों सुयश दुबे और भूपेंद्र राजपूत ने किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को विभिन्न योग आसनों का अभ्यास कराया और योग से होने वाले शारीरिक व मानसिक लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत जांजी के सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र पाटले ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि यह भारत की प्राचीन जीवनशैली है, जो शरीर और मन को संतुलित रखती है। सचिव परमेश्वर सोनवानी और शाला विकास समिति के अध्यक्ष शिव यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि योग को अपनाकर हम न केवल स्वस्थ रह सकते हैं, बल्कि जीवन में अनुशासन और ऊर्जा भी प्राप्त कर सकते हैं। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला की प्रचार्या ज्योति तिर्की ने योग दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों और युवाओं में योग के प्रति जागरूकता बढ़ती है, जिससे आने वाली पीढ़ी अधिक स्वस्थ और अनुशासित बनती है। इस अवसर पर रंजीत सिंह ठाकुर, दिलीप कैवर्त्य, राजेंद्र सिंह क्षत्रिय, अशोच्यनंद राजपूत, बनवाली प्रसाद, दीपक वर्मा, शिक्षक चंद्रशेखर राजपुत, भुवन प्रसाद साहु, स्वप्निल वर्मा, श्री चंद्राकर, विभा सोनी, कल्पना शर्मा, प्रशांति खलखो, रामजनकी राठौर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।




.AD