पड़ोसी युवक की प्रताड़ना के चलते युवती ने फंदे पर लटककर दी जान 

गोसलपुर का मामला, परिजनों और ब्राह्मण समाज ने किया विरोध प्रदर्शन

सुसाइड नोट मे लिखी प्रताड़ना की बात


सिहोरा

मैं पड़ोस में रहने वाले राकेश सिंह के बेटे ऋषभ सिंह परिहार से बहुत प्रताडि़त हूं। पिछले पांच माह से उसने मुझे बहुत परेशान कर रखा है। मेरा घर से निकलना तक दूभर हो गया है। जिसके कारण मैं आत्महत्या कर रही हूं। यह लाइनें सुसाइड नोट में लिखने के बाद गोसलपुर शंकर कॉलोनी निवासी मनीष द्विवेदी की बेटी सिद्धी दिवेदी (19) ने शनिवार शाम फंदे पर लटककर जान दे दी। रविवार को शव का पीएम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंपा, तो आक्रो​शित परिजन और सर्व बाह्मण समाज व सकल समाज के पदा​धिकारियों और सदस्यों के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस अफसरों ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब प्रदर्शन समाप्त हुआ। 

गोसलपुर पुलिस ने बताया कि मनीष पत्नी रेखा, बेटी सिद्धी और बेटे ह​र्षित के साथ रहते है। ह​र्षित और मनीष प्रायवेट काम करते है। रोजाना की ह​​​र्षित काम पर चला गया। मनीष पत्नी रेखा के साथ जबलपुर किसी काम से आए थे। घर पर सिद्धी अकेली थी। इस दौरान उसने फंदा लगाया और आत्महत्या कर ली। मनीष और रेखा लौटे, तो घर भीतर से बंद था। उन्होने कई बार आवाज लगाई, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। फिर ह​र्षित को फोन किया। ह​र्षित घर पहुंचा। ताला काटा। वे अंदर गए, सिद्धी का कमरा भी बंद था। उन्होने दरवाजा जैसे-तैसे खोला, तो सिद्धी को फंदे पर लटकता देख उनके होश उड़ गए। तब गोसलपुर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। 

विरोध प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

रविवार को पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंपा। जिस पर परिजनों ने सर्व बाह्मण समाज, सकल समाज समेत अन्य के साथ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी युवक पर एफआईआर कर गिरफ्तार करने और कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी उन्हें समझा रहे थे, लेकिन वे नहीं माने। लगभग दो घंटे चले प्रदर्शन के बाद एसडीओपी पारूल शर्मा मौके पर पहुंची। उचित कार्रवाई का जल्द आश्वासन दिया, तब प्रदर्शन समाप्त हुआ। 

माता-पिता से बात, पहले भी की मारपीट

आत्महत्या करने के पूर्व सिद्धी ने माता-पिता को फोन लगाया था। उनसे बातचीत की थी। सिद्धी के पिता मनीष का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व भी ऋषभ ने घर में घुसकर सिद्धी से मारपीट की थी। मामले में ऋषभ के ​खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन इसके बावजूद उसकी हरकतों में सुधार नहीं आया था।

.AD