CG | Wed, 30 July 2025

No Ad Available

शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सिहोरा में नए शैक्षणिक सत्र का उत्साहपूर्ण शुभारंभ

03 Jul 2025 | प्रशांत बाजपेई | 390 views
शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सिहोरा में नए शैक्षणिक सत्र का उत्साहपूर्ण शुभारंभ

दीक्षारम्भ कार्यक्रम 2025-26: शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सिहोरा में नए शैक्षणिक सत्र का उत्साहपूर्ण शुभारंभ



सिहोरा,


3 जुलाई 2025: शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन 1 जुलाई से 3 जुलाई तक किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत नवप्रवेशित स्नातक (यू.जी.) विद्यार्थियों को महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं, शैक्षणिक ढांचे, और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एन.ई.पी.) 2020 से परिचित कराया गया। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. अनंदी लाल कुर्मी ने किया।


कार्यक्रम के प्रथम एवं द्वितीय सत्र की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. मनोज श्रीवास्तव ने की। डॉ. श्रीवास्तव ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें संस्थान की गौरवशाली परंपराओं और शैक्षणिक उत्कृष्टता के बारे में बताया। डॉ. श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय की आधारभूत संरचना, जैसे कि आधुनिक पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशालाएँ, ऑडिटोरिअम, छात्रावास, स्मार्ट क्लासेस, एन.सी.सी., और अन्य सह-पाठ्यचर्या एवं पाठ्येतर गतिविधियों से अवगत कराया।


कार्यक्रम के दूसरे सत्र में डॉ. श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सी.बी.सी.एस.) के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। विद्यार्थियों को बताया गया कि एन.ई.पी. 2020 का उद्देश्य शिक्षा को समग्र, समावेशी, और रोजगार-उन्मुख बनाना है। इसके अतिरिक्त, डॉ. श्रीवास्तव ने स्वयं पोर्टल (SWAYAM) के बारे में विस्तार से बताया, जो कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित एक डिजिटल मंच है। इस मंच पर उपलब्ध मुफ्त ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थी अपनी रुचि के क्षेत्रों में अतिरिक्त कौशल अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्वयं पोर्टल न केवल शैक्षणिक ज्ञान को बढ़ाता है, बल्कि छात्रों को आत्म-निर्भर और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाता है। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया कि वे इस मंच का उपयोग करके डिजिटल युग में अपनी शिक्षा को और समृद्ध करें।

कार्यक्रम के तीसरे सत्र की अध्यक्षता डॉ. श्री कृष्ण तिवारी ने की। डॉ. अंजली मांडवे ने विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एन.सी.सी. अधिकारी डॉक्टर अर्चना नामदेव ने एन.सी.सी. से जुड़ने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी। डॉ. नामदेव ने बताया कि सामाजिक सेवा, नेतृत्व विकास, और राष्ट्रीय एकता के मूल्यों का विद्यार्थियों में संवर्धन एन.सी.सी. का उद्देश्य है। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. रचना विश्वकर्मा ने विभिन्न क्रीड़ा गतिविधियों और एथलेटिक्स में भाग लेने के अवसरों के बारे में जानकारी दी। तदुपरांत विद्यार्थियों को महाविद्यालय के विभिन्न विभागों का भ्रमण कराया गया। सभी विभागों में ले जाकर उन्हें संबंधित शिक्षकों और कर्मचारियों से परिचित कराया गया। प्रत्येक विभाग में शिक्षकों ने अपने-अपने विषयों की विशेषताओं, शैक्षणिक अवसरों, और भविष्य की संभावनाओं के बारे में बताया। पुस्तकालय भ्रमण के दौरान लाइब्रेरिअन डॉ. प्रतिभा कुर्मी से विद्यार्थियों ने ई-ग्रंथालय एवं वन नेशन वन सब्स्क्रिप्शन जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं के बारे में जाना। विद्यार्थियों ने प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, खेल एवं कैन्टीन सुविधाओं का अवलोकन किया, जिससे उन्हें महाविद्यालय के संसाधनों की गहराई और विविधता का प्रत्यक्ष अनुभव हुआ।


डॉ. अनंदी लाल कुर्मी ने समापन सत्र में कहा, "हमारा उद्देश्य प्रत्येक छात्र को सशक्त बनाना है, ताकि वे न केवल शैक्षणिक रूप से उत्कृष्ट हों, बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय विकास में भी योगदान दे सकें।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp