CG | Thu, 31 July 2025

No Ad Available

आधार सेवा केंद्रों की अव्यवस्था पर आम आदमी पार्टी सिहोरा का तीखा हमला — “जनता परेशान, प्रशासन लापरवाह”

16 Jun 2025 | प्रशांत बाजपेई | 1627 views
आधार सेवा केंद्रों की अव्यवस्था पर आम आदमी पार्टी सिहोरा का तीखा हमला — “जनता परेशान, प्रशासन लापरवाह”

आधार सेवा केंद्रों की अव्यवस्था पर आम आदमी पार्टी सिहोरा का तीखा हमला — “जनता परेशान, प्रशासन लापरवाह”


सिहोरा


आम आदमी पार्टी सिहोरा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा कार्यालय में नायब तहसीलदार को कलेक्टेर महोदय के नाम सौपे ज्ञापन में कहा गया कि आधार कार्ड बनवाने और उसमें सुधार करवाने के लिए जनता को भारी अव्यवस्थाओं और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सिहोरा एवं खितौला के अधिकांश आधार सेवा केंद्र लंबे समय से बंद हैं जो संचालित हो रही है पूरी तरह अव्यवस्थित तरीके से संचालित हो रहे हैं। इस भीषण गर्मी में नागरिक, विशेषकर वृद्धजन, महिलाएं और छात्र, आधार से जुड़ी बुनियादी सेवाओं के लिए दर-दर भटक रहे हैं।


जमीनी हकीकत चिंताजनक – पुराना बस स्टें ड स्थित पोस्ट ऑफिस एवं बी.एस.एन.एल. कार्यालय में आधार सेवाओं के लिए सुबह 6 बजे से लंबी लाइनें लगना आम हो गया है। लेकिन अफसोसजनक बात यह है कि 9:30 बजे तक भी केंद्र के कर्मचारी उपस्थित नहीं होते। कचेहरी के दोनों , लोकसेवा केन्द्रा ,शासकीय अस्पाीतल , म.प्र.ग्रामीण्‍ बैंक में “टेक्निकल इश्यू” का हवाला देकर सेवा पूरी तरह बंद कर दी गई है, जिससे लोगों को निराश लौटना पड़ता है।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थिति गंभीर है, जहां सेवा केंद्रों की संख्या नगण्य है, और वहाँ भेजे गए लोग तकनीकी कारणों या मशीन की अनुपलब्धता के नाम पर लौटा दिए जाते हैं।


आम आदमी पार्टी ने उठाई आवाज:

इस जन-पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए आम आदमी पार्टी सिहोरा के प्रभारी संतोष वर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने प्रशासन को जमकर आड़े हाथों लिया और कहा:


“आधार जैसी बुनियादी और अनिवार्य सेवा के लिए भी यदि नागरिकों को धूप में घंटों खड़ा रहना पड़े, ऐसा दस्तावेज मांग जाते है जो मिलना संभव नहीं है या बहुत अधिक परेशानी के बाद प्राप्त हो सकते है । तो यह प्रशासन की गंभीर नाकामी है। जब हर योजना, बैंक, स्कूल, राशन व पेंशन में आधार अनिवार्य है, तो यह सुनिश्चित करना सरकार/प्रशासन की जिम्मेदारी है कि इसकी सेवा सुचारू रूप से चले। लेकिन दुर्भाग्य से सिहोरा में तस्वीर इसके विपरीत है।”


आम आदमी पार्टी की मुख्य माँगें:

1. सभी बंद आधार सेवा केंद्र तत्काल चालू किए जाएं।

2. केंद्रों में पर्याप्त कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए और उनकी समय पर उपस्थिति सुनिश्चित हो।

3. भीषण गर्मी को देखते हुए सेवा केंद्रों पर पीने का पानी, छाया और बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।

4. टोकन प्रणाली पारदर्शी व डिजिटली व्यवस्थित की जाए, जिससे दलाल प्रथा पर रोक लगे।

5. शिकायतों के समाधान हेतु हेल्पलाइन नंबर सार्वजनिक किया जाए और उसमें सक्रिय प्रतिक्रिया सुनिश्चित हो।

6. आधार में एक बार में सभी सुधार किये जावे जिससे लोगों को आार्थिक व शारीरिक परेशानी न हो पाये


आम आदमी पार्टी द्वारा स्पष्ट किया कि:

“यदि प्रशासन एक सप्ताह के भीतर इन अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के ठोस कदम नहीं उठाता, तो आम आदमी पार्टी जनता के साथ मिलकर धरना-प्रदर्शन, घेराव व आंदोलन करने को बाध्य होगी। यह सिर्फ एक सेवा का मामला नहीं, बल्कि नागरिकों के सम्मान और अधिकार का प्रश्न है।”

ज्ञापन में आम आदमी पार्टी के संजय पाठक,मुन्ना राय,संतोष वर्मा,संगीता विश्वकर्मा,तस्लीैम बानो,जमुना प्रजापति,अमित विश्वकर्मा,अभिषक पटैल,प्रमोद सिंह ठाकुर,गुलाब सिंह मरकाम,अमजद मंसूरी,प्रवीण पटैल,जितेन्द्र श्रीवास,राजेश तिवारी ,मोहन सोधिया आदि कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही ।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp