जंगल में पेड़ पर लटके मिले चचेरे भाई-बहन के शव, गांव में पसरा मातम


एक ही दुपट्टे से बनी फांसी की रस्सी, आत्महत्या या कुछ और? जांच में जुटी पुलिस


सतना


बरौंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कुठिला पहाड़ गांव के समीप एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर जंगल में रविवार सुबह दो नाबालिग चचेरे भाई-बहन के शव पेड़ पर लटके हुए मिले। परिजनों और ग्रामीणों में इस घटना के बाद शोक और भय का माहौल है।


शनिवार शाम से थे लापता


परिवार के अनुसार, दोनों किशोर शनिवार शाम लगभग 4 बजे से लापता थे। रातभर परिजन और गांववाले जंगल और आसपास के इलाकों में बच्चों को ढूंढते रहे। रविवार सुबह जब ग्रामीणों ने जंगल में खोजबीन की, तब एक पेड़ पर दोनों के शव एक ही दुपट्टे से लटके मिले।


एक ही दुपट्टे से फंदा, आत्महत्या का संदेह


मामले की सूचना मिलने पर बरौंधा थाना प्रभारी अभिनव सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को पेड़ से नीचे उतारकर पंचनामा तैयार किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत हो रहा है, हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम और विस्तृत जांच के बाद ही सामने आएगा।


मर्ग कायम, मोबाइल और पारिवारिक पृष्ठभूमि की जांच शुरू


पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और दोनों नाबालिगों के मोबाइल कॉल डिटेल, रिश्तों और पारिवारिक पृष्ठभूमि की गहराई से जांच की जा रही है। किसी भी तरह की अप्राकृतिक घटना से इनकार नहीं किया जा रहा है।


गांव में मातम, परिजन बदहवास


13 से 15 वर्ष की उम्र के इन किशोरों की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरा गांव गमगीन माहौल में डूबा है।



फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। दोनों बच्चों के बीच कैसे संबंध थे, क्या कोई दबाव था, या यह कोई और षड्यंत्र है — इन सभी पहलुओं को लेकर जांच चल रही है।

.AD