11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन
सिहोरा,
शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल पी.जी. कॉलेज, सिहोरा में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (योग-संगम) बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। मध्यप्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार और आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित सामान्य योग प्रोटोकॉल (CYP) के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रातः 6 बजे से शुरू हुए इस आयोजन में कॉलेज के विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों और स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 6:00 बजे डॉ. सुदेश मेहरोलिया की अध्यक्षता में हुई। डॉ. मेहरोलिया ने अपने उद्बोधन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रातः 6:10 बजे प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री और प्रातः 6:30 बजे माननीय प्रधानमंत्री महोदय के उद्बोधन का सीधा प्रसारण वर्चुअल माध्यम से किया गया। माननीय प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में योग को वैश्विक एकता का प्रतीक बताते हुए इसे जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया। प्रातः 7:00 बजे से 7:45 बजे तक प्रशिक्षित योग शिक्षक श्री राकेश बर्मन एवम् राष्ट्रीय स्तर के योग प्रतियोगी श्री आशु चौधरी के मार्गदर्शन में सामूहिक योग अभ्यास का आयोजन किया गया। आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित सामान्य योग प्रोटोकॉल (CYP) के अनुसार विभिन्न योगासनों जैसे ताड़ासन, वृक्षासन, भद्रासन, वज्रासन, शवासन और प्राणायाम का अभ्यास किया गया। योग शिक्षकों ने प्रत्येक आसन के शारीरिक और मानसिक लाभों को विस्तार से समझाया। संस्था के स्वामी विवेकानंद सभांगन में आयोजित इस कार्यक्रम में योग सत्र के दौरान सकारात्मक ऊर्जा और सामूहिकता का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ. अर्चना नामदेव ने प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, "योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक संतुलन भी प्रदान करता है। यह हमारी प्राचीन संस्कृति का अनमोल उपहार है।” कार्यक्रम के सूत्रधार डॉ. अनंदी लाल कुर्मी ने बताया कि संस्था में प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है; विद्यार्थियों और समुदाय के बीच योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना हमारा मुख्य उद्देश्य है।