CG | Thu, 09 October 2025

No Ad Available

पति को ही मृत बताकर बनवा लिया मृत्यु प्रमाण पत्र अब FIR की तैयारी

05 Jul 2025 | प्रशांत बाजपेई | 579 views
पति को ही मृत बताकर बनवा लिया मृत्यु प्रमाण पत्र अब FIR की तैयारी

पति को ही मृत बताकर बनवा लिया मृत्यु प्रमाण पत्र अब FIR की तैयारी 


सागर


नगर निगम सागर में अपने ही पति को मृत बताकर उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसके बाद निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने मृत्यु प्रमाण पत्र को निरस्त करते हुए आवेदक के विरुद्ध जांच कर पुलिस में एफआईआर दर्ज करने की निर्देश दिए हैं।

       नगर निगम कार्यालय में गलत तरीके से जीवित व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने का उक्त मामला सामने आने पर निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने निगम द्वारा जारी किए गए मृत्यु प्रमाण पत्र को निरस्त करते हुए संबंधित आवेदक के विरुद्ध जांचकर पुलिस में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है तथा जांच उपरांत संबंधित आवेदक के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज की जाएगी।

स्वच्छता अधिकारी एवं पंजीयक जन्म मृत्यु शाखा राजेश सिंह राजपूत ने बताया कि 5 दिसंबर 2023 को दीपा चढ़ार ने नगर निगम कार्यालय में आवेदन दिया था। जिसमें उसने अपने पति कपिल कुमार चढार की मृत्यु दिनांक 13 नवंबर 2023 को होना बताया था। आवेदन के साथ संबंधित महिला ने समग्र आईडी व आधार कार्ड भी संलग्न किए थे। जन्म मृत्यु शाखा द्वारा आवेदन को 6 दिसंबर 23 को पंजीकृत कर 7 दिसंबर 23 को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया था। फर्जी रूप से बनवाये गये इस मृत्यु प्रमाण पत्र के संबंध में कपिल कुमार चढार की बहन दीपा चढार निवासी ग्राम बंधा चढोरी तहसील घुवारा द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई थी। 

निगमायुक्त राजकुमार खत्री द्वारा उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच दल गठित कर जांच कराई गई जिसमें कपिल कुमार चढ़ार के जीवित रहते मृतक बताकर गलत तरीके से प्रमाण पत्र बनवाना पाया गया। निगमायुक्त ने जारी किए गए उक्त मृत्यु प्रमाण पत्र को निरस्त करवाकर गोपालगंज थाना को संबंधित दोषियों के विरुद्ध जांच करने व पुलिस में एफआईआर कर वैधानिक कार्रवाई करने हेतु पत्र लिखा था। जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने वाली आवेदक का नाम दीपा चढ़ार है जिसने आवेदन में पत्नी बताया था और शिकायतकर्ता भी दीपा चढ़ार है जो कपिल कुमार चढार की बहन हैं।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.