अंधेरे में डूबा हाइवे का ओवर ब्रिज लापरवाही: पुल की सड़क के दोनों ओर की हाइमास्ट लाइट बंद, राहगीरों व वाहन चालकों को लगता है डर

सिहोरा

हाइवे जैसे महत्वपूर्ण मार्ग पर अंधेरा छाया हुआ है। लेकिन शासन-प्रशासन के कानों में जूं नहीं रेंगी। बड़े हैरत की बात है कि जिस राष्ट्रीय मार्ग राजमार्ग से दिन रात हजारों वाहनों का आवागमन होता है। इतने महत्वपूर्ण यातायात वाले ओवरब्रिज के संबंध में इतनी बड़ी लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है। अंधेरे की वजह से वाहनों को ब्रिज के दोनों और पटरी नहीं दिखती है। दुर्घटनाओं का हमेषा बना रहता है खतरा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 हाइवे फोरलेन जबलपुर कटनी सड़क मार्ग पर गांधीग्राम कुसनेर के आगे कारीवाह ग्राम के पास हाइवे का ओवरब्रिज बना हुआ है। इस ओवरब्रिज पर के दोनों ओर लगी हुई हाइमास्ट लाइट एक माह से बन्द पड़ी हुई हैं। इससे ओवरब्रिज जे साथ साथ नीचे के पुल व ब्रिज के दोनों ओर की सड़कों पर अंधेरा छाया रहता है। जिससे अनचाही दुर्घटनाओं की संभावना बलवती हो रही हैं । पुल पर लगीं एलईडी स्ट्रीट लाइटें बंद सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ओवरब्रिज अंधेरे में डूबा हुआ है। पुल पर लगीं एलईडी स्ट्रीट लाइटें बंद कर दी गई। बंद पड़ी लाइटों की सुध न तो प्रशासन ने ली है न ही एनएचएआइ के अफसरों ने ओवरब्रिज को अंधेरे से मुक्त कराने की कोई पहल की। इसका खामियाजा वाहन सवार व राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। हाईवे पर लगातार बढ़ती जा रही लूट की घटनाएं आपको बताते चलें कि नेशनल हाईवे पर लगातार लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है बीते एक से डेढ़ माह के दौरान नेशनल हाईवे में गोसलपुर, खितौला और सिहोरा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर बाइक सवार लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं ऐसे में हाईवे पर ब्रिज और चौराहों पर अंधेरा होने का फायदा लुटेरे उठा रहे हैं और लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

.AD