बिलासपुर। सीपत पुलिस ने गुरुवार देर रात दो बदमाशों को तलवार और बटनदार चाकू लहराकर लोगों को डराने-धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने उनके पास से धारदार तलवार और एक बटनदार चाकू जब्त किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को सीपत पुलिस को सूचना मिली थी कि देवरी भांठापारा मोहल्ला में मनीष दुबे नाम का शख्स धारदार तलवारनुमा चाकू लेकर गाली-गलौज कर रहा है और लोगों को डरा-धमका रहा है। इसी तरह, ग्राम पंधी राइस मिल के पास रुपेश कश्यप निवासी सेलर भी बटनदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत कर रहा था।

सूचना मिलते ही सीपत थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और तत्काल टीम को आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना किया। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा और थाने ले आई। तलाशी लेने पर मनीष दुबे के पास से एक जंग लगी धारदार तलवार और रुपेश कश्यप के पास से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ।

सीपत पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सहेत्तर कुर्रे, प्रधान आरक्षक कौशल प्रसाद, प्रफुल्ल सिंह, जयपाल बंजारे, मनहरण सिंह और आरक्षक लक्ष्मण चंद्रा, रामचंद्र उइके का विशेष योगदान

रहा।

.AD