भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह बघेल ने शासकीय प्राथमिक कुर्रे पिपरिया में किया वृक्षारोपण


सिहोरा


शासकीय प्राथमिक शाला कुर्रे पिपरिया में आज भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह बघेल ने फलदार और छायादार वृक्षों का रोपण किया। यह पहल शाला परिसर को हरा-भरा बनाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से की गई।

इस अवसर पर श्री बघेल ने शाला में उपस्थित अभिभावकों और बच्चों को वृक्षों के महत्व और उनकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने जोर देकर कहा, "वृक्ष लगाना हमारे आने वाले भविष्य को सुरक्षित रखने जैसा है। इससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ और साफ रहेगा।" उन्होंने सभी से अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने का आग्रह किया।

इस नेक कार्य के दौरान कुर्रे सरपंच गजेंद्र सिंह ठाकुर की नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया इसमें नगर मंडल अध्यक्ष सतीश पटेल , सुनील चक्रवर्ती, जितेंद्र पटेल ,सुग्रीव सेन ,सप्पी बर्मन, जयकुमार शुक्ला, अजीत पांडेय, पंकज सेन ,सुभाष रजक, वीरेंद्र पटेल ,नरेंद्र रजक एवं सभी ग्रामवासी लोग शामिल हुए ।

.AD