CG | Fri, 02 January 2026

No Ad Available

सूरजपुर में पलटे टैंकर से डीजल लूटते दिखे लोग, सुरक्षा पर उठे सवाल

09 Jun 2025 | Team Weenews | 237 views
सूरजपुर में पलटे टैंकर से डीजल लूटते दिखे लोग, सुरक्षा पर उठे सवाल

सूरजपुर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक डीजल टैंकर पलटने के बाद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर ईंधन लूटते नजर आ रहे हैं। यह घटना प्रतापपुर-बनारस मार्ग पर चंदौरा थाना क्षेत्र के पास हुई, जब एक अनियंत्रित डीजल टैंकर सड़क पर पलट गया। इस मौके का फायदा उठाते हुए, स्थानीय लोगों की भीड़ बाल्टी और ड्रम लेकर इकट्ठा हो गई और बिना किसी सुरक्षा परवाह के बड़ी मात्रा में डीजल भरने लगी। गनीमत रही कि टैंकर में आग नहीं लगी, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे सड़क किनारे टैंकर पलटने से हजारों लीटर डीजल पास के खेत में बह गया। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली, वे तुरंत अपने घरों से बाल्टी, ड्रम और गैलन लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद, क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और आपातकालीन प्रतिक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Team Weenews
Team Weenews

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.