महिला के दबाव में आकर कॉन्ट्रैक्टर ने की आत्महत्या


संबंधों का दबाव, परिवार छोड़ने की जिद और धमकियों से था परेशान; आरोपी महिला गिरफ्तार


सतना


शहर में कॉन्ट्रैक्टर दुष्यंत सिंह (35) की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस प्रकरण में एक बैंक कर्मचारी महिला वैशाली मिश्रा (27) को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर दुष्यंत सिंह को प्रताड़ित करने, संबंधों का दबाव बनाने और मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप है।


पुलिस ने बताया कि वैशाली सिंह पिछले एक साल से दुष्यंत सिंह के साथ घनिष्ठ संबंध में थी। वह लगातार दुष्यंत पर अपनी पत्नी, बच्चे और परिवार को छोड़कर उसके साथ रहने का दबाव बना रही थी। जब दुष्यंत ने ऐसा करने से इनकार किया तो उसने उनके रिश्तों को सार्वजनिक करने की धमकी दी।


पैसों का लेन-देन भी आया सामने


जांच के दौरान पुलिस को दोनों के बीच पैसों के लेन-देन के सबूत भी मिले हैं। वैशाली मिश्रा समय-समय पर दुष्यंत से अपने निजी खर्चों के लिए रुपए लिया करती थी।


किराए के मकान में की आत्महत्या


यह दुखद घटना 16 जून को घटित हुई थी, जब दुष्यंत सिंह ने शहर के एक किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह के निर्देशन में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की थी।


परिजनों के बयान और मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वैशाली मिश्रा द्वारा लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने के चलते दुष्यंत सिंह तनाव में था।


आरोपी महिला को भेजा गया जेल


पुलिस ने मामले में धारा 108 बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 420/25 दर्ज कर वैशाली मिश्रा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

.AD