शहर के 18 हास्य योग क्लबों के सदस्यों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग, laughter महासंघ के बैनर तले आयोजन
बिलासपुर। विश्व हास्य दिवस के उपलक्ष्य में शहर के मध्य स्थित विवेकानन्द उद्यान में रविवार सुबह एक भव्य आयोजन किया गया। लाफ्टर महासंघ के तत्वावधान में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में शहर के करीब 18 हास्य योग क्लबों के सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया। ठहाकों और उमंग से भरे इस आयोजन ने पूरे उद्यान परिसर को ऊर्जा और सकारात्मकता से भर दिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि महापौर पूजा विधानी तथा विशिष्ट अतिथि श्याम साहू उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होकर सभी क्लब सदस्यों का उत्साहवर्धन किया और लाफ्टर योग के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का नेतृत्व लाफ्टर महासंघ के अध्यक्ष राजू उर्फ़ राजेन्द्र अग्रवाल ने किया। उनके साथ उपाध्यक्ष कन्हैया आहूजा, कृष्ण शर्मा, कुलदीप सिंह, महामंत्री दीदी गुप्ता, प्रकाश जोशी, तथा सभी क्लबों के अध्यक्ष, पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे। कार्यक्रम में हास्य योग सत्र, गीत-संगीत, प्रेरणादायक वक्तव्य और सामूहिक हास्य क्रियाएं हुईं, जिससे उपस्थित जनसमूह में उल्लास और आत्मीयता का वातावरण बना रहा।