सड़क पर खुलेआम लग रहा मछली बाजार ग्राम पंचायत गोसलपुर का मामला मंदिर से चंद कदमों पर भरता है मछली बाजार पुलिस से अपेक्षा
सिहोरा
गोसलपुर मे बुधवार के दिन साप्ताहिक बाजार भरता है। बंंद पडी छोटा जेठा बिड़ी दुकान के पास, बाबा रामदास के समाधि स्थल मंदिर से सटकर एवं पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग से सटाकर बुधवार के दिन साप्ताहिक बाजार के दिन लगने वाला मछली बाजार लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बाबा रामदास समाधि स्थल मंदिर है स्थित आपको बता दें की वहीं पर बाबा रामदास समाधि स्थल मंदिर बना हुआ है। जो क्षेत्र में आस्था का केंद्र माना जाता है। मंदिर से सटकर एवं डामल रोड से सटाकर मछली विक्रेताओं द्वारा मछली की दुकान लगाई जाती है जिससे वहां से निकलने वाले आम जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। इस संबंध में अनेकों बार स्थानीय पुलिस प्रशासन ग्राम पंचायत बाजार ठेकेदार का ध्यान आकर्षित कराया गया परंतु इन सब की अनदेखी के चलते आज हालात यह निर्मित हो गए की सड़क पर मछली बाजार लगने लगा और इन मछली विक्रेताओं द्वारा खुले आम मछली की दुकान सजाकर बेखौफ रूप से मछली बेची जा रही है। सड़क पर लगता है जाम मछली खरीदने वाले ग्राहक बीच सड़क में अपने वाहन खड़े करके मछली खरीदते हैं जिससे सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है और आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती है मछली बाजार को हटाने की मांग शंकर कॉलोनी निवासी बड़े लंबे समय से कर रहे हैं क्योंकि शंकर कॉलोनी के निवासियों को झंडा बाजार बस स्टैंड पहुंचने के लिए यही मार्ग अपनाना पड़ता है जिससे यहां के निवासियों को आवागमन में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय पुलिस नहीं करती कोई कार्रवाई खुले रूप में मछली की दुकान सजी रहती है और शिकायत करने पर स्थानीय पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नही होती स्थानीय रहवासी बहादुर सिंह, रवि तिवारी, जे.एल. कोष्टा, पुरूषोंतम असाटी, शीतल चौरसिया, मेजर सेन, पवन बर्मन, लटोरी साहू, कमलेश रजक, कमला पटैल, रामकिशोर विश्वकर्मा ने इस दिशा मेंपुलिस अधीक्षक जबलपुर से ध्यान देने की मांग की है। इनका कहना साप्ताहिक बाजार के दिन मछली बाज़ार सड़क पर लगने की शिकायत प्राप्त हुई है। संबंधित बाजार ठेकेदार को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे। प्रदीप यादव, सचिव ग्राम पंचायत गोसलपुर