सेंप्टिक टेंक के लिए खुदे गड्डे मे डुबने से दो जुड़वा बालको की मौत


केवलारी थाना के खापा ग्राम का मामला


सिवनी


सिवनी जिले के केवलारी थाना अंतर्गत खापा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया जहां खेलते-खेलते जुड़वा बच्चों की सेप्टिक टेंक के अधूरे गड्ढे में भरे वर्षा के पानी में डूबने से आज शाम 4 बजे दुखद मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मृतकों के शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्ट मार्टम करने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी भेज दिए हैं। थाना प्रभारी शिवशंकर रामटेक्कर ने बताया कि गांव के रामजी झारिया ने अपने घर के पीछे सेप्टिक टेंक का गड्ढा खोदा था, जिसमें शुक्रवार को हुई वर्षा के दौरान चार फिट तक पानी भर गया था। शनिवार को खेलते-खेलते जुड़वा मासूम प्रबल (5) व प्रभात (5) घर के पीछे इस गड्ढे में गिर गए, जहां डूबने से दोनों की मौत हो गई। काफी देर तक घर में बच्चों के दिखाई नहीं देने पर स्वजनों ने खोजा तो दोनों के शव सेप्टिक टेंक के गड्ढे में मिले। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। और जांच की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में मातम का माहौल है।

.AD