परेशानी का सबब बना ओवर ब्रिज का निर्माण


कीचड़ से सनी पूरी सड़क खजुरी रेलवे फाटक का मामला : एक दर्जन गांवों के लोग परेशान, जिम्मेदार बेखबर




सिहोरा


एन.एच.30 से गोसलपुर के मुख्य बस स्टैंड एवं पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग को जोडने वाला खजुरी पहुंच मार्ग मे इस समय पैदल चलना दूभर हो गया है। जरा सी बारिश मे यह सडक ओबरब्रिज के निमार्ण के चलते कीचड मे तब्दील हो गई है। गौरतलब है की खजुरी रेलवे फाटक में रेल मंत्रालय एवं पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा यह निमार्ण कार्य सालो से चल रहा है तभी से यह सडक राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया की ठेकेदार द्वारा मनमर्जी से निर्माण कार्य किया जा रहा है घटिया स्तर की निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। इसके वावजूद संबंधित विभाग के आला अधिकारी खामोश बनकर बैठे हुए है।


वैकल्पिक मार्ग का कोई इंतजाम नहीं


क्षेत्रीय नागरिक करन सिंह सेंगर, संतोष उपाध्याय, मनोज साहू ने बताया की पिछले कई माह से खजुरी रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज में ठेकेदार की मनमानी से हम राहगीर हलाकान है। सुरक्षा मापदंडों का पालन तो दूर ठेकेदार द्वारा मुख्य मार्ग को बंद कर सही ढंग से वैकल्पिक मार्ग का कोई इंतजाम तक नहीं किया गया ऊबड खाबड इस डायवर्सन मार्ग से लोग कई महीनो हिचकोले खाते निकल रहे ठेकेदार न तो ढंग से मुरूम बिछाकर रोलर चलवाया न ही पानी निकासी की समुचित व्यवस्था की गई। फलस्वरूप जरा सी बारिश मे यह सडक कीचड से सन गई। पैदल निकलना मुश्किल हो गया।


ठेकेदार की लापरवाही, रोज लग रहा जाम


निर्माण कार्य में विभाग के कार्य योजना टेंडरनुसार सुरक्षा मानकों का पालन भी नही किया जाता जो की अत्यंत आवश्यक है परंतु ठेकेदार सरेआम नियमों की अनदेखी कर रहा है। सड़क के बीच-बीच पिलर बनाकर सुगमतापूर्वक वैकल्पिक मार्ग नही होने से चार पहिया कारे खराब हो रही है वही हाईवा व बडे वाहन के पट्टा कमानी झूला टूट रहे हैं।


दो दर्जन गांवों का आवागमन हो रहा प्रभावित


ज्ञात होगी उक्त मार्ग से लगभग दो दर्जन गांव जैसे खजुरी, भदम, हिनौतिया, घुटना, सिंदूरसी, अगरिया, टिकरिया, प्रतापपुर, सरौली, मझगंवा के लोग आवागमन करते हैं। क्षेत्रीय नागरिक विवेक तिवारी राजेंद्र तिवारी सुनील पटैल शिवचरण साहू ने शासन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से इस ओर ध्यान देने की मांग की है।

.AD