बिलासपुर, छत्तीसगढ़: बिलासपुर के भाजपा नेता और महाकाल सेना के संस्थापक तामेश कश्यप को छत्तीसगढ़ कुर्मि क्षत्रिय चेतना मंच का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कौशिक और प्रदेश महासचिव अनिल कुमार वर्मा ने उन्हें यह नई जिम्मेदारी सौंपी और नियुक्ति पत्र प्रदान किया. तामेश कश्यप की बढ़ती लोकप्रियता और आम जनता के बीच उनकी मजबूत पकड़ को देखते हुए उन्हें यह दायित्व सौंपा गया है. उनके जिलाध्यक्ष बनते ही समर्थकों में खुशी की लहर है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.