वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान अविस्मरणीय 461वें बलिदान दिवस पर गोड समाज महासभा सिहोरा का आयोजन




सिहोरा


गोंड समाज महासभा सिहोरा के तत्वाधान में 24 जून दिन मंगलवार को गोंडवाना की महान पराक्रमी वीरांगना रानी दुर्गावती जी का 461वा बलिदान अंबेडकर भवन (आदिवासी बालक छात्रावास) के सामने मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मुख्य अतिथि के रूप में अनिल सहलाम ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान अविस्मरणीय है। उन्होंने अपने शौर्य पराक्रम से अपने राज्य का विस्तार किया साथ ही जनता को मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की। रानी दुर्गावती के बताए गए सिद्धांत का अनुसरण कर हम सब उनके बलिदान दिवस कोई याद कर रहे हैं। , विशिष्ट अतिथि मोहन सिंह ओयाम, मुख्य वक्ता के रूप में अशोक सिंह गोंड , तहसील अध्यक्ष नवनीत सिंह के द्वारा जीवन कथा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में शिवम सिंह ठाकुर, राम मिलन सिंह ठाकुर, योगेश सिंह जी, अमर सिंह, राम कुमार मरावी, अक्षय सिंह वरकड़े, गोविन्द सिंह , ज्योति ठाकुर , नेहा सिंह ठाकुर, सोनम सिंह ठाकुर, श्रीमती हेमलता सिंह ठाकुर, एवं राधा सिंह वरकड़े भी सम्मिलित रहे।

.AD