CG | Thu, 09 October 2025

No Ad Available

सड़क के दोनों तरफ खुदाई, माह भर बाद नहीं शुरू हुआ काम

18 Jun 2025 | प्रशांत बाजपेई | 351 views
सड़क के दोनों तरफ खुदाई, माह भर बाद नहीं शुरू हुआ काम

सड़क के दोनों तरफ खुदाई, माह भर बाद नहीं शुरू हुआ काम


मझौली बायपास रोड का मामला : आमजन हो रहे परेशान, सीएमओ ने जारी किया चेतावनी नोटिस


सिहोरा


सड़कों के निर्माण कार्य में ठेकेदार हद दर्जे की मनमानी कर रहे हैं। टेंडर के बाद सड़कों को खोद दिया जाता है और निर्माण कार्य का कहीं भी अता पता नहीं। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना भुगतना पड़ता है। ताजा मामला मझौली बाईपास से रुक्मिणी पैलेस तक डामरीकरण और सड़क चौड़ीकरण का है। निर्माण कर का ठेका लेने के बाद ठेकेदार ने सड़क के दोनों तरफ खुदाई तो कर दी लेकिन निर्माण कार्य शुरू करने के नाम पर कुछ नहीं किया। जिसको लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी में ठेकेदार को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस में कार्य शुरू करने के निर्देश दिए ऐसा नहीं करने पर प्रशासनिक कार्रवाई की चेतावनी जारी की है।



ये है मामला


मध्य प्रदेश शासन की कायाकल्प 2.0 योजना के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 3 और 4 को जोड़ने वाली करीब 1 किलोमीटर की सड़क पर चौड़ीकरण और डामरीकरण काठी का मेसर्स परोहा कंस्ट्रक्शन कंपनी मझौली ने लिया था। वर्क आर्डर जारी होने के एक माह बाद भी ठेकेदार ने सिर्फ सड़क चौड़ीकरण के लिए दोनों तरफ खुदाई कर दी जिसके कारण आम जनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


कार्य की गति धीमी, अस्वीकार्य स्तर की


नगर पालिका द्वारा ठेकेदार को जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि स्थल निरीक्षण में यह बात सामने आए कि काम की गति अत्यंत धीमी असंगत एवं अस्वीकार्य स्तर की है। जॉकी अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन है साथ ही शासन की योजनाओं की प्रभावशीलता एवं नगर पालिका की प्रशासनिक साख को भी प्रभावित कर रही है। कार्यस्थल पर आवश्यक संसाधन की अनुपस्थिति एवं प्रगति की रिपोर्ट का अभाव कार्य में घोर लापरवाही को दर्शाता है जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता।


खास-खास


10 जनवरी 2025 को सड़क का हुआ भूमि पूजन


लगभग एक करोड़ से होना था रोड चौड़ीकरण, डामरीकरण


कायाकल्प 2.0 योजना के अंतर्गत शासन ने दी थी राशि


नगर की वार्ड क्रमांक 3 एवं 4 को जोड़ती है सड़क



इनका कहना


मझौली बाईपास से रुक्मिणी पैलेस तक करीब 1 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण, डामरीकरण के कार्य में ठेकेदार द्वारा धीमी गति गति को लेकर चेतावनी नोटिस जारी किया गया है और तीन दिवस में प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।


शैलेंद्र कुमार ओझा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिहोरा

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.