गुरु की चरण रज पाने उमडेगी भक्तों की भीड
गुरु पूर्णिमा पर आज अनेक आयोजन
सिहोरा
चारो वेदो के रचियता और महाभारत जैसे महाकाव्य की रचना करने वाले वेद व्यास की जयंती के रूप में भी मनाया जाने वाला गुरु पूर्णिमा महापर्व के पावन अवसर पर आज गुरुवार को जगह जगह अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । पूरे उत्साह के साथ भक्त गण अपने अपने गुरु की चरण रज पाने परिवार के साथ उनके आश्रम पर पहुचेंगे और गुरु का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त करेगे।
भरभरा आश्रम
भरभरा आश्रम एंव भटिया में समस्त भक्तगण अपने गुरु परम पूज्य संत 1008 बनवारी दास जी महाराज का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे एंव भंडारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे
कटाव धाम रानीताल
गुरु पूर्णिमा पर श्रीरामार्चन मंडपम कटाव धाम में सुबह 8 बजे मंगल कलश यात्रा सुबह 9 बजे गुरु दीक्षा कार्यक्रम तथा 10 बजे से शिष्य संत श्री सियाबल्लभ दास वेदांती जी महाराज का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे। हरिनाम सेवा संघ एंव हनुमत सेवा संस्थान परिवार ने सभी से पहुंचने की अपील की है।
संत निकुंज भेडा
कृष्ण कृपा धाम संत निकुंंज भेडा स्लीमनाबाद के संत ब्रह्मानंद दास जी महाराज ने बताया कि आश्रम में गुरू पूर्णिया महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक गुरु पूजन होगा सभी भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन आश्रम समिति द्वारा किया गया है।
शैलेश्वर धाम सैलवारा
शैलेश्वर धाम सैलवारा के संत कैलाशानंद जी महाराज ने बताया की सभी शिष्य अपने गुरू ब्रम्हलीन संत प्रकाशवन अवधूत जी महाराज का आश्रम आकर पादूका का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे तथा भंडारे का प्रसाद ग्रहण करेगे
नृसिंह मंदिर खितौला
श्री नृसिंह मंदिर खितौला के महंत गोविंद दास जी महाराज द्वारा जगतगुरु रामानंदाचार्य जी एवं स्वामी द्वारिका दास जी के पूजन के साथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ होगा। तत्पश्चात संत गोविंद दास जी महाराज का गुरुपूजन एंव दोपहर 12 बजे से सभी भक्तों के लिए मंदिर समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
लोढा सिद्धन धाम कुर्रे
कुर्रो पिपरिया के पास स्थित लोढा सिद्धन धाम में आज गुरु पूर्णिमा पर शिष्य गण 1008 बालसंत श्री सीताशरण जू महाराज एंव महंत श्री सीताराम शरण जू महाराज का गुरु पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे उसके बाद कन्या भोजन,ब्राह्मण भोजन एंव विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। इसी तरह गोसलपुर धाम में ब्रम्हलीन संत शिवदत्त जी महाराज एंव पचपेड़ी पोंडा में ब्रम्हलीन संत सखी बाबा महाराज तथा बजरंगबाड़ा बरगी में ब्रम्हलीन संत जलीबाबा महाराज का भी शिष्य गण पादुका पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण करेंगे।