भारी वाहनों के गिरे खनिज से हाइवे में फिसलन दो दिनों की बरसात से हालत खराब: फिसल रहे बाइक सवार, वाहनों पलटने का खतरा


सिहोरा


एनएच- 30 हाइवे फोरलेन के सिहोरा जबलपुर मार्ग  के  गांधीग्राम -बम्होरी, रामपुर , धमकी चैराहे पर  खनिजभारयुक्त  वाहनों की आवाजाही से वाहनों से गिरी हुई गीली ब्लूडस्ट,आयरन ओर, मुरम, मैगनीज व पटरी की मिट्टी की परत के रूप में सड़क पर जमा थी। बीते दो दिन (मंगलवार, बुधवार) से हो रही बारिश  से  हाइवे पर वाहनों की आवाजाही से मार्ग दलदल में तब्दील हो गया। यह सब प्रशासन व सम्बंधित विभाग की उदासीनता का जीता जागता उदाहरण है। हाईवे से गांधीग्राम बस्ती के लिए बनाए गए डायवर्सन मार्ग के निर्मित है ,डायवर्सन भी दलदल में तब्दील हो गया है। वाहन फिसल रहे,  बड़े वाहनों के पलटने का खतरा हाइवे व डायवर्सन मार्ग पर पानी बरसते उक्त मार्ग पर  फैली हुई खनिज, मिट्टी दलदल में तब्दील होने से मार्ग पर फिसलन की स्थिति निर्मित हो गई है।अत्यधिक स्लोप में बना होने के कारण दुपहिया वाहन चालकों के ब्रेक लगाते ही फिसलकर वाहन नीचे आ जाते हैं व गिर रहे हैं। वाहन चालकों को  हाईवे चैराहे व डायवर्सन पर दलदल युक्त होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। रात्रि में वाहन चलाना बहुत ही दुश्कर लगता है। मुरम, ब्लूडस्ट से भरे वाहनों की आवाजाही के कारण बने हालात दिन रात मुरम,मिट्टी, ब्लूडस्ट के हाइवा, डम्फर आदि वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। गीली मुरम,ब्लूडस्ट आदि सड़क व डायवर्सन मार्ग पर गिरते हुए जाती है, साथ ही पटरी पर एकत्रित मिट्टी दलदल का स्वरूप ले चुकी है। जिससे दुपहिया वाहन चालकों, बड़े वाहनों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। खनिज भारयुक्त वाहनों से गिरने वाली गीली खनिज तथा सड़क किनारे डंप हुई एवम ओवरलोड खनिज परिवहन होता है जो सड़क पर गिरता रहता है पानी बरसते ही  मिट्टी बहकर सड़क पर आ गई और मार्ग पर वर्तमान में वाहनों की आवाजाही की वजह से फोरलेन सड़क मार्ग वा डायवर्सन मार्ग दलदल में तब्दील हो गया है।

.AD