बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे थाना क्षेत्र के आसपास के इलाकों को भी आसानी से निशाना बना रहे हैं। ताजा घटना मस्तूरी थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई है, जहां बीती रात चोरों ने चार दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
हैरानी की बात यह है कि इतने नजदीक चोरी होने के बावजूद पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। चोर सीसीटीवी कैमरों में गैस सिलेंडर उठाकर आराम से घूमते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस घटना ने मस्तूरी पुलिस की रात्रि गश्त पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर पुलिस लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेगी?
चोरों ने सोनी बायलर चिकन सेंटर, परदेसी प्रजापति होटल, संतोष तिवारी की दुकान और बहोरन यादव के पान ठेला को निशाना बनाया। इन दुकानों से गैस सिलेंडर, नगदी, और अन्य कीमती सामान चुरा लिए गए हैं। चोरी के दौरान चोरों की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं, जिसमें वे स्पष्ट रूप से ताले तोड़ते और चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पीड़ित व्यापारियों ने पुलिस थाना में इस संबंध में शिकायत दर्ज करा दी है। अब देखना होगा कि पुलिस इन चोरों को पकड़ने में कब तक सफलता प्राप्त करती है और मस्तूरी क्षेत्र के लोगों को कब तक राहत मिल पाती है।
मोबाइल – 9425545763