रायपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी में है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायपुर जिले के कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह (IAS) को कोरबा जिले का नया कलेक्टर बनाया जा सकता है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, सरकार जल्द ही कई जिलों में कलेक्टर स्तर पर तबादला आदेश जारी कर सकती है। चर्चा यह भी है कि कुछ अधिकारियों के जिला बदलने की प्रक्रिया फाइल स्तर पर अंतिम चरण में है।
डॉ. गौरव कुमार सिंह वर्तमान में रायपुर जिले में अपने कुशल प्रशासन, जनसंपर्क और त्वरित निर्णयों के लिए जाने जाते हैं। रायपुर में उनकी कार्यशैली को लेकर शासन स्तर पर सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। वहीं, कोरबा में भी विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाने के लिए शासन एक ऊर्जावान और अनुभवी अधिकारी को नियुक्त करने के मूड में है।
हालांकि, इस संबंध में अभी तक शासन की ओर से कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन प्रशासनिक हलकों में इस संभावित बदलाव को लेकर चर्चाओं का दौर तेज है। यदि यह तबादला आदेश जारी होता है, तो आने वाले दिनों में कोरबा जिले के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है।