CG | Wed, 21 January 2026

No Ad Available

गोसलपुर पुलिस अब तक खाली हाथ

21 Jan 2026 | प्रशांत बाजपेई | 197 views
गोसलपुर पुलिस अब तक खाली हाथ

ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग यूनिट से पौने तीन लाख की चोरी, चौकीदार सोता रहा एक सप्ताह बाद दर्ज हुई एफआईआर, गोसलपुर पुलिस अब तक खाली हाथ


सिहोरा


गोसलपुर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। थाना से महज चार किलोमीटर दूर ग्राम हृदयनगर में संचालित जबलपुर एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन यूनिट में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। यूनिट संचालक प्रणय कुमार पांडेय के अनुसार 11 जनवरी की रात चोर फैक्ट्री के पीछे की टीन उखाड़कर अंदर घुसे और नए-पुराने क्वाईल, क्वाईल बंडल, एलटी क्वाईल, एल्युमिनियम सामग्री सहित अन्य सामान चुरा ले गए। चोरी गई सामग्री की कीमत करीब 2 लाख 75 हजार रुपये बताई जा रही है। घटना के समय फैक्ट्री में मौजूद चौकीदार सोता रहा और चोर बिना किसी भय के वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद है। शिकायत तत्काल दी गई, लेकिन एफआईआर एक सप्ताह बाद दर्ज की गई। यह कोई पहली घटना नहीं है। अक्टूबर माह में कैथरा निवासी अवधेश पटेल के घर से करीब 25 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर व नगदी चोरी हुई थी, ढाई माह बीतने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। वहीं हाल ही में हृदयनगर गांव में एक अन्य घर से 19 लाख रुपये की चोरी हुई, लेकिन तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। थाना प्रभारी गाजीवती कोसाम ने जांच जारी होने की बात कही है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत है और नागरिकों ने रात्रिकालीन पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.