CG | Thu, 27 November 2025

No Ad Available

ACCIDENT NEWS : दो बसों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, 6 यात्री की मौत, 28 घायल

24 Nov 2025 | WEENEWS DESK | 14 views
ACCIDENT NEWS : दो बसों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, 6 यात्री की मौत, 28 घायल

चेन्नई। ACCIDENT NEWS : तमिलनाडु के तेनकासी जिले में सोमवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो निजी बसों की आमने-सामने टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई.इस हादसे में 28 यात्री घायल हुए, जिनमें कई की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल था और स्थानीय लोगों ने प्रशासन के साथ मिलकर बचाव कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कैसे हुई टक्कर?

पुलिस के अनुसार, यह टक्कर उस समय हुई जब मदुरै से सेनकोट्टई की ओर जा रही एक निजी बस और तेनकासी से कोविलपट्टी जा रही दूसरी बस एक संकरे मोड़ पर आमने-सामने आ गईं.हादसा इतना भीषण था कि दोनों बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और कई यात्री वाहन के अंदर फँस गए।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय अधिकारी, पुलिस दल और दमकलकर्मी मौके पर पहुँचे और तेजी से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया.मशीनों और स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त बसों को तोड़कर फँसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला गया।

लापरवाही बना हादसे का कारण?

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि मदुरै–सेनकोट्टई रूट पर चलने वाली कीसर बस अत्यधिक तेज रफ्तार से चलाई जा रही थी.अधिकारी के अनुसार, चालक की लापरवाही और गति नियंत्रण न कर पाने की वजह से यह हादसा हुआ.जांचकर्ता दोनों बसों के ब्रेक मार्क, सड़क की स्थिति और वाहन गति से संबंधित अन्य विवरणों की भी जांच कर रहे हैं।

घायलों का उपचार जारी

हादसे में घायल हुए सभी 28 यात्रियों को पास के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें विशेष चिकित्सा सहायता दी जा रही है.डॉक्टरों के मुताबिक, आने वाले कुछ घंटों में स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

जांच जारी

पुलिस ने दुर्घटना की व्यापक जांच शुरू कर दी है.इसके तहत मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि बसें टक्कर के समय किस गति से चल रही थीं.इसके अलावा, हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, जिनसे जांच को महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री स्टालिन ने जताया गहरा दुख

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है.उन्होंने जिला कलेक्टर को निर्देश दिया है कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ और किसी भी तरह की लापरवाही न होने पाए।

मुख्यमंत्री ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए कहा कि तेनकासी के कदयानल्लूर में हुई दुर्घटना बेहद दुखद है और सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है.उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.उपचार सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “तेनकासी कदयानल्लूर में हुई बस दुर्घटना में छह लोगों की दुखद मौत की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है. मैंने जिला कलेक्टर को, जिन्होंने दुर्घटनास्थल से मुझसे बात की थी, सरकारी अस्पताल जाकर यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि प्रभावित लोगों को उचित और उच्च-गुणवत्तापूर्ण उपचार मिले.मैं मृतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और उनके परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करता हूँ.सरकार घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रतिबद्ध है.”


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.