CG | Thu, 22 January 2026

No Ad Available

अहमदाबाद में आईएमए के 100 साल पूरे होने पर भव्य आयोजन, छत्तीसगढ़ की झोली में आए 5 राष्ट्रीय पुरस्कार

31 Dec 2025 | JAY SHANKAR PANDEY | 296 views
अहमदाबाद में आईएमए के 100 साल पूरे होने पर भव्य आयोजन, छत्तीसगढ़ की झोली में आए 5 राष्ट्रीय पुरस्कार

अहमदाबाद/रायपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की स्थापना के 100 साल पूरे होने के मौके पर गुजरात के अहमदाबाद में नेटकान 25 का शानदार आयोजन किया गया। इस गौरवशाली समारोह में छत्तीसगढ़ ने अपनी सफलता का परचम लहराते हुए कुल 5 राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किए। आईएमए हेडक्वार्टर के असिस्टेंट जॉइंट सेक्रेटरी डॉ विनोद तिवारी ने इस आयोजन में छत्तीसगढ़ का नेतृत्व किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहे। उन्होंने डॉक्टरों की सेवा भावना की तारीफ की। विशिष्ट अतिथि के रूप में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी शिरकत की। समारोह में अहमदाबाद के मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल नायक ने आईएमए के नए अध्यक्ष के रूप में अपना पदभार संभाला।


छत्तीसगढ़ को मिले ये बड़े सम्मान


समारोह के दौरान जब पुरस्कारों की घोषणा हुई तो छत्तीसगढ़ का दबदबा देखने को मिला। प्रदेश को बेस्ट इमर्जिंग स्टेट और बेस्ट न्यूज़ बुलेटिन के लिए राष्ट्रीय अवार्ड दिया गया। व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिए डॉ प्रभात पांडे, डॉ अरुण गोवर्धन और डॉ राजू भैसारे को नेशनल अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।


रायपुर से लेकर दिल्ली तक डॉक्टर तिवारी का दबदबा


छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व की बात रही कि डॉ विनोद तिवारी वर्तमान में आईएमए मुख्यालय में बड़े पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। पुरस्कार वितरण के दौरान छत्तीसगढ़ की टीम एकजुट नजर आई। इस मौके पर डॉ अनूप वर्मा, डॉ प्रभात श्रीवास्तव, शाहदिल खुसरो, देवेंद्र कश्यप, मुकेश साहू, शिवेंद्र शुक्ला और तुषार ओगले जैसे डॉक्टर और प्रतिनिधि मौजूद रहे। डॉक्टरों ने बताया कि यह जीत प्रदेश के चिकित्सा जगत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इससे आने वाले समय में काम करने का उत्साह और बढ़ेगा।


JAY SHANKAR PANDEY
JAY SHANKAR PANDEY

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.