CG | Fri, 02 January 2026

No Ad Available

15 साल बाद छत्तीसगढ़ में नेशनल ताइक्वांडो: 100 से ज्यादा खिलाड़ियों की टीम घोषित

02 Oct 2025 | WEENEWS DESK | 1130 views
15 साल बाद छत्तीसगढ़ में नेशनल ताइक्वांडो: 100 से ज्यादा खिलाड़ियों की टीम घोषित

बिलासपुर। राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ की टीम की घोषणा कर दी गई है। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 4 और 5 अक्टूबर को बिलासपुर के इंडोर स्टेडियम बहतराई में आयोजित की जा रही है, जिसमें देश भर से 800 से अधिक खिलाड़ी और अधिकारी शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी ने बताया कि अंबिकापुर, सरगुजा, रायपुर और बिलासपुर सहित विभिन्न जिलों के 100 से अधिक खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। 15 साल बाद छत्तीसगढ़ में हो रही इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने के उद्देश्य से इन खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।


100 से ज्यादा खिलाड़ी करेंगे पदक के लिए मुकाबला


छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी ने बताया कि 15 साल बाद राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ में हो रहा है। इसके लिए राज्य भर से बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है। टीम को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने के लिए कोच संतोष निर्मलकर, सुबोध यादव, गणेश सागर, दुर्गेश बँधी, रमाकांत मिश्रा, बलरामपुरी और टोनी द्वारा गहन प्रशिक्षण दिया गया है। टीम में अंबिकापुर, सरगुजा, रायपुर और बिलासपुर के खिलाड़ियों को जगह मिली है।


ये हैं बिलासपुर के सरकंडा स्टेडियम से चुने गए खिलाड़ी


बिलासपुर के इंडोर स्टेडियम सरकंडा से चुनी गई टीम में 10 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन खिलाड़ियों में रुद्रांश त्रिवेदी, समीर यादव, अपूर्वी यादव, आयुष सिंह, अध्या ठाकुर, अद्वैत जायसवाल, अनय जायसवाल, रैनन मशीह, अदिति कश्यप, यस कश्यप, रमन लिलहौरे और आकांक्षा धनकर शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों से प्रदेश को पदक जीतने की बड़ी उम्मीदें हैं।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.