CG | Thu, 22 January 2026

No Ad Available

रायगढ़ पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाया ठुसेकेला हत्याकांड, पड़ोसी निकला कातिल

13 Sep 2025 | JAY SHANKAR PANDEY | 294 views
रायगढ़ पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाया ठुसेकेला हत्याकांड, पड़ोसी निकला कातिल

रायगढ़ पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का खुलासा कर दिया है। पड़ोसी लकेश्वर पटेल ने नाबालिग के साथ मिलकर पति, पत्नी और दो बच्चों की निर्मम हत्या की थी। घटना खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला राजीव नगर की है। आरोपी ने चरित्र शंका के आधार पर इस वारदात को अंजाम दिया।

घटना में घर में सो रहे आदिवासी परिवार के चारों सदस्यों पर धारदार हथियार से वार कर उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी लकेश्वर ने वारदात से पहले मृतक बुधराम उरांव के घर की रेकी की थी। पुलिस ने आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर वारदात का री-क्रिएशन कराया और टंगिया, रॉड, गैंती, फावड़ा, कपड़े आदि साक्ष्य बरामद कर लकेश्वर पटेल और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।



खाद के गड्ढे से बरामद हुए शव


11 सितंबर को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि बुधराम उरांव का घर अंदर से बंद है और बदबू आ रही है। एसपी दिव्यांग पटेल, एफएसएल, फिंगरप्रिंट, डॉग स्क्वाड और बीडीएस की टीम मौके पर पहुँची। जांच में बुधराम (42), उसकी पत्नी सहोद्रा (37), बेटे अरविंद (12) और बेटी शिवांगी (5) के शव बाड़ी में खाद के गड्ढे से बरामद हुए। धारदार हथियार से हत्या की पुष्टि के बाद खरसिया थाने में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेंज आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


विवाद और योजना के पीछे की वजह


पूछताछ में आरोपी लकेश्वर ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता है और उसका पड़ोसी बुधराम भी इसी पेशे से जुड़ा था। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। लकेश्वर बुधराम की बाड़ी खरीदना चाहता था, लेकिन उसने जमीन बेचने से मना कर दिया। लगभग छह महीने पहले लकेश्वर के बेटे ने बुधराम के घर में चोरी की थी, जिसे बाद में आपसी बातचीत से सुलझा लिया गया था।


चरित्र शंका से भड़की रंजिश


लकेश्वर बुधराम के चरित्र को लेकर शंका करता था और इसी वजह से दोनों के बीच रंजिश बढ़ गई थी। आरोपी लंबे समय से मौके की तलाश में था। उसने 9 सितंबर की रात बुधराम को नशे में देखा और उसी रात योजना के अनुसार नाबालिग के साथ मिलकर घर में घुसकर सोते हुए चारों पर हमला कर दिया। हत्या के बाद शवों को बाड़ी में ले जाकर खाद के गड्ढे में दफना दिया गया।पुलिस ने इस पूरी घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग घटना की वजह जानकर स्तब्ध हैं।

JAY SHANKAR PANDEY
JAY SHANKAR PANDEY

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.