Mirzapur Train Accident : छत्तीसगढ़ के बाद अब उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बड़ा रेल हादसा हो गया है। यहां पर बुधवार नवंबर को चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पार कर रहे कम-से-कम 4 श्रद्धालुओं की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन की चपेट में आने से शवों के चीथड़े उड़ गए। तो वहीं कई लोग घायल भी हुए है। इस दर्दनाक हादसा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।