“चरित्र निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण” — हरदौल बस्ती में विराट हिन्दू सम्मेलन का संदेश
जैन मंदिर झंडा सिहोरा में उमड़ा जनसैलाब, पाँच परिवर्तन पर हुआ व्यापक चिंतन
सिहोरा
हिंदू उत्सव समिति के तत्वावधान में जैन मंदिर झंडा सिहोरा स्थित हरदौल बस्ती में विराट हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला कार्यवाह जयराज जी ने कहा कि “हमारी सबसे बड़ी पूंजी हमारा चरित्र है। यदि हम अपना चरित्र सुदृढ़ बनाएंगे तो देश का चरित्र स्वतः सशक्त होगा।” उन्होंने स्वभाव जागरण, नागरिक कर्तव्य, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता जैसे पाँच परिवर्तन विषयों पर विस्तार से विचार रखे।
कथावाचक रामनिवास तिवारी जी ने हिंदू समाज से ऊँच-नीच और जात-पात जैसी कुरीतियों को समाप्त करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अरुणा पांडे जी ने प्रकृति को ईश्वर का सबसे बड़ा आशीर्वाद बताते हुए उसके संरक्षण का संकल्प लेने का आग्रह किया। सम्मेलन में माताओं, बहनों, युवाओं एवं बुजुर्गों सहित हिंदू समाज के सभी वर्गों की हजारों की संख्या में सहभागिता रही।