CG | Wed, 28 January 2026

No Ad Available

CG Video : छत्तीसगढ़ में खाकी शर्मसार; वर्दी में वनपाल का नशे का खेल, चिलम फूंकते VIDEO वायरल

28 Jan 2026 | JAY SHANKAR PANDEY | 2 views
CG Video : छत्तीसगढ़ में खाकी शर्मसार; वर्दी में वनपाल का नशे का खेल, चिलम फूंकते VIDEO वायरल

CG Video : बिलासपुर न्यायधानी के रतनपुर क्षेत्र से खाकी को शर्मिंदा कर देने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ सरकारी सिस्टम की धौंस और नशे का खुल्लम-खुल्ला खेल देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो ने वन विभाग में हड़कंप मचा दिया है। इस वीडियो में रतनपुर क्षेत्र में पदस्थ वनपाल (फॉरेस्टर)चंदन सिंह पूरी वर्दी में नजर आ रहे हैं, लेकिन उनकी सक्रियता ड्यूटी पर नहीं, बल्कि नशे की महफिल में दिखाई दे रही है। वायरल क्लिप में वनपाल बड़े ही बेखौफ अंदाज में चिलम में गांजा भरकर कश लगाते नजर आ रहे हैं।

हैरानी की बात यह है कि वे अकेले नहीं हैं, बल्कि उनके साथ चौकीदार और कुछ अन्य ग्रामीण भी इस नशे की टोली में शामिल हैं। जिस वर्दी पर जंगल और वन्यजीवों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, उसी वर्दी की गरिमा को दरकिनार कर वनपाल का यह ‘नशेड़ी’ अवतार अब जनचर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय स्तर पर लोग अब विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर वर्दी पहनकर सरेआम नशा करने वाले ऐसे गैर-जिम्मेदार कर्मचारी पर प्रशासन क्या रुख अपनाता है।

   

JAY SHANKAR PANDEY
JAY SHANKAR PANDEY

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.