रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के घर चोरी, 15 तोला सोना, एक किलो चांदी ले गए चोर
गोसलपुर में वारदात, अज्ञात आरोपियों पर प्रकरण दर्ज
सिहोरा
गोसलपुर के हृदय नगर में रहने वाले रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के घर से चोरों ने लगभग 15 तोला वजनी सोने और एक किलो वजनी चांदी के जेवरात समेत 19 लाख से अधिक का माल चोरी कर लिए। आरोपियों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब वे पत्नी की डिलेवरी के लिए शहर आए थे। मामले में गोसलपुर पुलिस ने शनिवार को प्रकरण दर्ज किया। आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि जसूजा सिटी संजीवनी नगर निवासी विनय झारिया (35) गोसलपुर रेलवे स्टेशन में सीनियर सेक्शन इंजीनियर है। वे गोसलपुर के हृदय नगर किराए के मकान में रहते है। उनकी पत्नी गर्भवती थी। पत्नी की डिलेवरी के लिए तीन जनवरी को रेलवे अस्पताल आए। जहां पत्नी को भर्ती कर लिया गया। आठ जनवरी को वे घर पहुंचे, तो सब ठीक-ठाक था। लेकिन गुरुवार और शुक्रवार की रात चोरों ने उनके घर के मेन गेट की रॉड काटी। अंदर एलड्राप काटा और भीतर घुस गए।
गुल्लक के 60 हजार भी नहीं छोड़े
आरोपियों ने अंदर से पांच तोला वजनी दो रानी हार, दो ग्राम वजनी चोकर, चार तोला वजनी सात अंगूठियां, एक तोला सात ग्राम वजनी तीन मंगलसूत्र, दो तोला दो ग्राम वजनी दो चैन, दो तोला वजनी कान के झाले समेत 630 ग्राम वजनी चांदी की पायल और 285 वजनी करधन समेत 55 ग्राम वजनी अन्य चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। आरोपियों ने गुल्लक में जोड़कर रखे हुए 60 हजार रुपए और लैपटॉप भी पार कर दिया। घर में चोरी की जानकारी उन्हे शुक्रवार को लगी।