बिलासपुर-[वी न्यूज] सेमरताल मे चाकूबाजी करने वाले 3 नाबालिग समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पुलिस ने चाकू, बेल्ट एवं डंडा जप्त किया है। हमले में घायल युवक को सिम्स मे भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 09/08/25 को रात्रि 11:45-12:00 बजे कोनी थाने में पदस्थ ASI अशोक चौरसिया टिम के साथ गस्त में थे तभी मोबाइल सूचना मिली कि ग्राम सेमरताल में हर्ष यादव को जलसों के लड़कों ने चाकू मार दिया है। घटना में घायल युवक को सिम्स अस्पताल बिलासपुर लेकर गए हैं। सुचना पर पुलिस की टीम सिम्स अस्पताल पहुंची और घायल युवक के भाई परदेसी यादव से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 9/8/25 की रात 11/45 से 12बजे के बीच आनंद वर्मा, साहिल वर्मा और उनके साथियों ने मिलकर हत्या करने के नियत से बेल्ट एवं चाकू से हमला किया है। पुरानी रंजिश के कारण सीने एवं पेट में मारकर प्राणघातक चोट पहुंचाया है। इसके बाद अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया।
फिर आरोपियों की तलाश करके 1. राजीव वर्मा पिता स्वर्गीय संजय वर्मा उम्र 23 साल भूरी भाटा जलसों थाना कोनी जिला बिलासपुर 2. साहिल वर्मा पिता मूलचंद वर्मा उम्र 19 साल निवासी ग्राम जलसो थाना कोनी जिला बिलासपुर 3. लक्ष्मी प्रसाद केवट पिता रमेश केवट उम्र 19 साल भूरी भाटा जलसो थाना कोनी जिला बिलासपुर जलसो थाना कोनी जिला बिलासपुर 4. आनंद वर्मा पिता स्वर्गीय शिव प्रसाद उम्र 35 साल वर्मा ग्राम जलसो थाना कोनी जिला बिलासपुर 5. राजा वर्मा पिता भागवत वर्मा उम्र 25 साल निवासी वर्मा मोहल्ला ग्राम बिरकोना थाना कोनी बिलासपुर 6. राजेंद्र वर्मा पिता झड़ी वर्मा उम्र 23 साल निवासी वर्मा मोहल्ला ग्राम बिरकोना थाना कोनी बिलासपुर एवं
विधि से संघर्षरत बालक 03 को उनके निवास से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी आनंद वर्मा अपने हाथ में रखे चाकू से हत्या करने के नियत से हर्ष यादव के सीने और पेट में और साहिल वर्मा ने हर्ष यादव के पीठ पर चाकू से हमला करना स्वीकार किया। उनके साथियों ने डंडा एवं बेल्ट से मारपीट करना स्वीकार किया। आरोपी आनंद वर्मा एवं साहिल वर्मा के निशान दही पर पुलिस ने दो नग चाकू और साथियों से एक बेल्ट और डंडा को जप्त किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 191(2), 191(3) B. N. S. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करके न्यायालय में पेश किया गया। यहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार एवं 3 नाबालिग आरोपी शामिल है।