बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने आज अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर आज सुबह से ही उनके कार्यालय में शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में पहुँचकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सर्राफा एसोसिएशन की ओर से एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेशभर से सर्राफा व्यापारी शामिल हुए। सभी ने उनके सफल नेतृत्व और सक्रिय सामाजिक भूमिका की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष कमल सोनी ने कहा… सोना खुद एक ब्रांड है। सोना किसी और नाम का मोहताज नहीं। आज कुछ बड़ी कंपनियां झूठे ऑफर और विज्ञापनों के जरिए उपभोक्ताओं को भ्रमित कर रही हैं। जिससे आम जनता का विश्वास और छोटे पारंपरिक सर्राफा कारोबारियों की प्रतिष्ठा प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन ने एक व्यापक ग्राहक जागरूकता अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान का उद्देश्य उपभोक्ताओं को झूठे ऑफरों और भ्रामक विज्ञापनों से सावधान करना है। कमल सोनी ने कहा…