CG | Thu, 31 July 2025

No Ad Available

क्षमता से कई गुना अधिक बच्चों को बैठाया जा रहा बसों में, बस्ते का वजन जस का तस

23 Jul 2025 | प्रशांत बाजपेई | 617 views
क्षमता से कई गुना अधिक बच्चों को बैठाया जा रहा बसों में, बस्ते का वजन जस का तस

क्षमता से कई गुना अधिक बच्चों को बैठाया जा रहा बसों में, बस्ते का वजन जस का तस


मारथोमा ग्राम ज्योति स्कूल का मामला : अभिभावकों ने सहायक संचालक और एसडीओपी को सौपा शिकायती पत्र


सिहोरा


खितौला के मारथोमा ग्राम ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रबंधन की अनियमिताओं को लेकर अभिभावकों ने मंगलवार को सहायक संचालक सिहोरा और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिहोरा को शिकायती पत्र सौंपते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।


सहायक संचालक को सौंपे शिकायती पत्र में अभिभावक पार्षद राजेश चौबे, संजय तिवारी, विक्रम तिवारी, नीरज चौरसिया, मंटू सोनी ऋषि विश्नोई, राजभान पटेल,अंकित दुबे ने बताया कि मारथोमा ग्राम ज्योति स्कूल की बसों में क्षमता से कई गुना अधिक बच्चों को बैठाला जा रहा है स्थिति यह है कि छोटे-छोटे बच्चों को भेड़ बकरियों की तरह बस में बैठाया जाता है। ऐसी स्थिति में यदि कोई घटना दुर्घटना हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। स्कूल प्रबंधन को बस्ते का वजन कम करने के लिए इसके पहले भी 2017-18 से लगातार स्कूल प्रबंधन को कहा जा रहा है लेकिन इसको लेकर कोई भी कम नहीं उठाया गया। इसके पहले भी स्कूल की अनियमिताओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायती पत्र अभिभावकों द्वारा दिया गया लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते आज तक शिकायती पत्रों पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई।

शाला प्रबंधन समिति का गठन, अभिभावकों से कोई चर्चा नहीं


अभिभावक दीपक चौरसिया, सचिन जैन, विकास दुबे, वीरेंद्र पटेल ने बताया कि स्कूल के खेल मैदान की स्थिति बहुत ही खराब है हर जगह गाजर घास और पत्थरों से मैदान भरा हुआ है जिसमें गिरकर छोटे-छोटे बच्चे घायल हो जाते हैं। 8 नवंबर 24 को शाला प्रबंधन समिति का गठन किया गया, लेकिन इसके बाद विद्यालय में बच्चों की शैक्षणिक मानसिक और शारीरिक विकास से संबंधित किसी भी विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई। प्रबंधन समिति में अभिभावकों द्वारा इस विषय को लेकर चर्चा करने के बाद भी विद्यालय प्रबंधन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। प्रशासनिक नियमों की अवहेलना का दौर लगातार स्कूल में जारी है।


प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp