CG | Mon, 19 January 2026

No Ad Available

बिलासपुर में व्यापार मेले की धूम: पत्रिका विमोचन के साथ तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार, 29 जनवरी से सजेगा बाजार

16 Jan 2026 | JAY SHANKAR PANDEY | 26 views
बिलासपुर में व्यापार मेले की धूम: पत्रिका विमोचन के साथ तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार, 29 जनवरी से सजेगा बाजार



बिलासपुर। शहर के सबसे बड़े व्यापारिक आयोजन बीएनआई बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला 2026 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। आगामी 29 जनवरी से 3 फरवरी तक चलने वाले इस भव्य मेले की आधिकारिक पत्रिका का विमोचन शहर के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य प्रायोजक फार्च्यून एलिमेंट्स और सह प्रायोजक अद्वैत फार्म्स के अनिल मुंधरा समेत प्रकाश ग्वालानी और जितेंद्र गांधी विशेष रूप से मौजूद रहे। विमोचन के दौरान आयोजन समिति के सदस्यों ने मेले की रूपरेखा सामने रखी जिसमें इस बार व्यापार के साथ सामाजिक सरोकारों का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।


संयोजक गणेश अग्रवाल ने बताया कि मेले में हर दिन अलग अलग सांस्कृतिक और व्यावसायिक कार्यक्रम होंगे। आयोजन को भव्य बनाने के लिए शहर के प्रमुख संगठनों और व्यापारियों को भी इससे जोड़ा गया है। विमोचन समारोह में वरिष्ठ पार्षद राजेश सिंह और रोटरी क्लब से जुड़े प्रकाश माहेश्वरी और पुरुषोत्तम अग्रवाल ने भी शिरकत की। टायर संघ के निट्टू सिंह परिहार और शहर के 50 से ज्यादा कार्यसमिति सदस्य इस मौके पर मौजूद रहे। मेले का मुख्य आकर्षण अलग अलग क्षेत्रों में नाम कमाने वाली हस्तियों का सम्मान और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर रहेंगे।


सम्मान और वीरता की दिखेगी झलक


मेला समिति के अध्यक्ष डॉ किरणपाल सिंह चावला और सांस्कृतिक प्रभारी निहारिका अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि इस बार सम्मान समारोह बेहद खास होगा। देहदान और नेत्रदान करने वाले पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि देकर उनके परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही 50 साल का सफल वैवाहिक जीवन बिताने वाले 11 जोड़ों को भी मंच पर जगह दी जाएगी। बच्चों की बहादुरी और नारी शक्ति का जश्न मनाने के लिए सावित्री बाई फुले अवार्ड से 11 महिलाओं को नवाजा जाएगा। लाइफटाइम अचीवमेंट और स्टार्टअप अवार्ड के जरिए नए और पुराने कारोबारियों का हौसला बढ़ाया जाएगा।


हुनर दिखाने का मिलेगा मंच


मेले में मनोरंजन के साथ प्रतियोगिताओं की लंबी फेहरिस्त तैयार की गई है। इसमें बिलासपुर गॉट टैलेंट और राइजिंग वॉइस ऑफ बिलासपुर के जरिए गायक और कलाकार अपनी चमक बिखेरेंगे। मिस्टर और मिस बिलासपुर के साथ आइडियल कपल प्रतियोगिता भी होगी। बच्चों के लिए ड्राइंग और साइंस मॉडल प्रतियोगिता रखी गई है। औरंगाबाद से आने वाले जादूगर का शो और छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य दर्शकों का मन मोह लेंगे। रोटरी क्लब ग्रीन की ओर से पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए मेहमानों का स्वागत पौधों से किया जाएगा।


रोजगार और स्वास्थ्य पर विशेष फोकस


सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए मेले में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। रोटरी क्लब यूनाइटेड की टीम रोज लोगों को जीवन रक्षक सीपीआर तकनीक का प्रशिक्षण देगी। नाइस टेक के सहयोग से लगने वाले रोजगार मेले में कई नामी कंपनियों को बुलाया गया है जिससे शहर के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलने की उम्मीद है। पत्रिका विमोचन के दौरान को स्पॉन्सर निखिल माखीजा और डॉ सचिन यादव समेत मनीष जैन और राजीव अग्रवाल ने भी आयोजन की सफलता को लेकर अपनी बात रखी।


JAY SHANKAR PANDEY
JAY SHANKAR PANDEY

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.