सदियों के संघर्ष व बलिदानों से मिली आजादी को अक्षुण्ण रखने की जवाबदारी युवाओं की | संतोष धर दीवान*
---------------------------------------------------------
बिलासपुर :-- नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संतोष धर दीवान सेवानिवृत्त डायरेक्टर सीएसपीडीसीएल के द्वारा भारत माता व गांधी जी के छाया चित्र का पुजन कर झंडारोहण किया गया,/कार्यक्रम कीअध्यक्षता शीतल कमल एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष चन्द्रहाश धर दीवान ने की |मुख्य अभ्यागत संतोष धर दीवान ने कहा सैकडों साल चली व लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान से मिली थी भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी ,इसे बचाके रखना व देश की प्रगति को आगे बढ़ाने की जवाबदारी आप सब नवयुवकों की है,अच्छा पढ़ें,अच्छी नौकरी करें देश के विकास की सोचें / चंद्रहाश धर दीवान ने कहा हमारे जमाने में कोई सुविधा नहीं थी बिलासपुर जाना कठिन कार्य होता था,नांव से नदि पार कर काॅलेज जाते थे ,आज आपके घर गांव में काॅलेज खुल गया है उसका लाभ लें पढ़ें और खुब पढ़ें / नयनतारा,काॅलेज के डिप्टी डायरेक्टर डाक्टर नमिता द्विवेदी, प्राचार्य डाक्टर शशिकांतशुक्ला ,बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये | जिसमें छत्तीसगढ़ी नृत्य पर प्रगति, ज्योति,संजना,आंचल, भाषण में अभिनव राठौड़,बिस्मिल, करन ने सुंदर प्रस्तुती दी / पलक ,संजना द्वारा प्रस्तूत नृत्य और स्वागत गीत पूजा, आंचल, बबीता ने गया, जिसे दर्शकों से सराहना मिली //इस वर्ष कक्षा में सर्वश्रेष्ठ आने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया /कार्यक्रम का रोचक संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी बलराम जोशी व सहायक प्राध्यापक ओमप्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया / नयनतारा काॅलेज के डायरेक्टर इंजीनियर प्रांजल धर शर्मा( दीवान ) ने आभार ज्ञापित किया |कार्यक्रम को सफल बनाने में काॅलेज के प्रोफेसर अश्वनि सोनी,बलराम जोशी रूपाली मिश्रा,प्रमित कोरी,अनामिका चंद्राकर,ओमप्रकाश गुप्ता,संतोष सुर्यवंशी,उमेंदा सुर्यवंशी सहित छात्र मनीष, करण,सुप्रिया, चंद्रप्रकाश का योगदान सराहनीय एवं अनुकरणीय रहा /इस अवसर पंधी के प्रतिष्ठित शिक्षाविद रशीद खान व अर्जुन सिंह ठाकुर उपस्थित रहे / सैकड़ों छात्र व आस पास गांव के नागरिक भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह के गवाह बने