CG | Thu, 09 October 2025

No Ad Available

अपहरण और मारपीट मामला: खुर्सीपार पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

08 Sep 2025 | WEENEWS DESK | 69 views
अपहरण और मारपीट मामला: खुर्सीपार पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

19 june Bhilai. भिलाई। थाना खुर्सीपार पुलिस ने अपहरण और मारपीट के एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि प्रार्थी हरीश कुमार सोनी उर्फ विक्की सोनी, उम्र 33 वर्ष, निवासी श्रमिक नगर, छावनी, को जबरन कार में बैठाकर अपहरण किया गया और मारपीट की गई। घटना की शिकायत 25 मई 2025 को पीड़ित द्वारा थाना खुर्सीपार में दर्ज कराई गई थी। हरीश सोनी ने बताया कि उसे अशरफी मस्जिद के पास जॉन 3, टकली के घर के सामने एक निर्माणाधीन मकान के पास से तीन लोगों ने गाड़ी में जबरन बैठाया और फिर उसे किसी अन्य स्थान पर ले जाकर बुरी तरह पीटा। शिकायत के आधार पर थाना खुर्सीपार में अपराध क्रमांक 100/2025 धारा 140 (4), 127(2), BNS के तहत मामला दर्ज किया गया और निरीक्षक वंदिता पनिकर के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश शुरू की गई। जांच में सामने आया कि घटना में तीन स्थानीय युवक शामिल थे। पुलिस ने आरोपी 1 - इंद्रजीत उर्फ टकली, उम्र 25 वर्ष, निवासी कैनाल रोड भगत सिंह चौक के सामने, आरोपी 2 - हरू उर्फ हर्ष सिंह, उम्र 23 वर्ष, निवासी न्यू खुर्सीपार सिंधी कॉलोनी, आरोपी 3 - गोली उर्फ ओमकार सिंह, उम्र 22 वर्ष, निवासी सुभाष मार्केट, थाना खुर्सीपार को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद उन्हें विधिसम्मत गिरफ्तार कर 19 जून 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी वंदिता पनिकर, सहायक उप निरीक्षक नेतराम पाल, प्रधान आरक्षक बल्लूराम सापहा, आनंद तिवारी, आरक्षक चुमुक सिंहा और आरक्षक शैलेश यादव की अहम भूमिका रही। पुलिस ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की है और आगे की जांच जारी है। पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और बयान दर्ज कर अन्य साक्ष्यों को संकलित किया जा रहा है।



WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.