CG | Thu, 07 August 2025

No Ad Available

पीएचसी के पास पुलिया खोदी, लग रहा रोज जाम खितौला बस स्टैंड का मामला

07 Aug 2025 | प्रशांत बाजपेई | 91 views
पीएचसी के पास पुलिया खोदी, लग रहा रोज जाम  खितौला बस स्टैंड का मामला

पीएचसी के पास पुलिया खोदी, लग रहा रोज जाम


खितौला बस स्टैंड का मामला : स्टैंड में ऑटो वालों की धमा चौकड़ी



सिहोरा


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खितौला के सामने खुदी पुलिया और आधे अधूरे निर्माण के कारण आए दिन बस स्टैंड में जाम की स्थिति बन जाती है। वहीं दूसरी तरफ बस स्टैंड पर सवारी ऑटो और लोडिंग ऑटो चालकों का कब्जा बना रहता है जिसके कारण जाम की स्थिति और विकराल हो जाती है। बस स्टैंड में यह हालत करीब 15 दिन से बने हुए वही जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। बीमार और इलाज के लिए आने वाले मरीजों को जाम के चलते पीएचसी तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।



शाम को हो जाती है जाम की विकराल स्थिति


दिन में तो जैसे तैसी स्थिति जाम लगने और खुलने की बनी रहती है लेकिन शाम को स्थिति विकराल हो जाती है। व्यापारियों का कहना है कि बस स्टैंड में सवारी ऑटो चालकों का पूरी तरह कब्जा है वही लोडिंग ऑटो चालक बस स्टैंड को वहां रखने का स्थान बना लिया जिसके चलते बस स्टैंड में आराजक की स्थिति हमेशा बनी रहती है।



सकरी है पुलिया, इसलिए बनते हैं ऐसे हालात


जानकारी के मुताबिक पुलिया बहुत सकरी है जिसके कारण जाम के हालात शाम को रोज बन जाते हैं। व्यापारियों ने खितौला पुलिस थाने के अमले को बस स्टैंड में तैनात किए जाने की मांग की है ताकि जाम को नियंत्रित किया जा सके। खितौला थाना बस स्टैंड से करीब दूसरे ढाई किलोमीटर दूर चला गया कांग्रेस पार्टी ने बस स्टैंड में अस्थाई पुलिस चौकी की मांग रखी थी ताकि जाम या किसी घटना दुर्घटना के समय तत्काल पुलिस बल उपलब्ध हो सके लेकिन उसे और कभी ध्यान ही नहीं दिया गया।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp