CG | Thu, 22 January 2026

No Ad Available

दिवाली की रात खूनी खेल: घर के सामने पटाखा फोड़ने से रोका तो कर दी 45 साल के अविवाहित युवक की निर्मम हत्या, माँ ने देखा रक्तरंजित शव

21 Oct 2025 | JAY SHANKAR PANDEY | 521 views
दिवाली की रात खूनी खेल: घर के सामने पटाखा फोड़ने से रोका तो कर दी 45 साल के अविवाहित युवक की निर्मम हत्या, माँ ने देखा रक्तरंजित शव

जांजगीर चांपा/अकलतरा. जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा थाना से अलग हुए कोटमी सोनार पुलिस चौकी क्षेत्र में दीपावली की रात एक वीभत्स हत्याकांड से सनसनी फैल गई. पटाखे के शोर को लेकर हुए मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि 45 वर्षीय बालमुकुंद सोनी की बेरहमी से जान ले ली गई. बालमुकुंद अपने घर के सामने पटाखा फोड़ रहे कुछ युवकों को आवाज से हो रही तकलीफ के चलते दूर जाकर पटाखे फोड़ने को कहा था, जिसके बाद यह वारदात हुई. अगले दिन सुबह जब उनकी बुजुर्ग माँ ने कमरे में जाकर देखा तो बालमुकुंद सोनी का रक्तरंजित शव पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने चीख पुकार मचाई.



घटनाक्रम: पहले हल्की झड़प, फिर तड़के वारदात


रेलवे स्टेशन मोहल्ला कोटमी सोनार निवासी बालमुकुंद सोनी गांव की राजनीति में सक्रिय थे और चुनाव के समय लोगों को निष्पक्ष मतदान के लिए नारे लिखकर जागरूक करते थे. वह अविवाहित थे और गांव में अपनी बुजुर्ग माँ के साथ रहते थे, जबकि उनके दो अन्य भाई बाहर नौकरी करते हैं.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दीपावली की रात बालमुकुंद सोनी और उनकी माँ को घर के सामने पटाखा फोड़ रहे कुछ युवाओं के शोर से तकलीफ हो रही थी. बालमुकुंद ने उन युवकों से पटाखे दूर जाकर फोड़ने का अनुरोध किया. इस बात को लेकर युवकों से उनकी हल्की झड़प हुई, जिसके बाद युवक वहां से चले गए. लेकिन, आशंका है कि इसी विवाद का बदला लेने के लिए देर रात या तड़के उन हमलावरों ने बालमुकुंद की हत्या कर दी.



माँ ने देखा शव, पुलिस बल मौके पर

हत्या का खुलासा मंगलवार सुबह तब हुआ जब बालमुकुंद सोनी की माँ उन्हें देखने उनके कमरे में गईं. उन्होंने देखा कि बालमुकुंद सोनी की लाश खून से लथपथ हालत में पड़ी है. माँ की चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए और तत्काल कोटमी सोनार चौकी में फोन कर सूचना दी.


खबर मिलते ही, कोटमी सोनार चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह क्षत्रिय और अकलतरा थाना टीआई भास्कर शर्मा तत्काल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है. खबर लिखे जाने तक फोरेंसिक टीम के भी मौके पर पहुंचने की संभावना थी ताकि हत्या के साक्ष्य जुटाए जा सकें. अधिकारियों ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे कोटमी सोनार पहुंच रहे हैं. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं इस निर्मम हत्या के पीछे मृतक की राजनीतिक सक्रियता तो नहीं.

JAY SHANKAR PANDEY
JAY SHANKAR PANDEY

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.