बिलासपुर। बिलासपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुरक्षा एजेंसियों के हाई अलर्ट के बीच तोरवा इलाके में तमिलनाडु नंबर का एक संदिग्ध ट्रक खड़ा मिला। जिला कोर्ट को ई-मेल के जरिए उड़ाने की धमकी पहले ही मिल चुकी थी और ठीक इसी दौरान तमिलनाडु के नंबर वाले ट्रक से पटाखों की पेटियां उतारी जा रही थीं। तोरवा थाना क्षेत्र के मानिकपुर रोड पर संदिग्ध हालात में खड़े इस ट्रक को देखकर बस्ती के लोग डर गए। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक के साथ एक पिकअप वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
धमकी वाले राज्य का नंबर देख सहम गए लोग गांव के बीच हो रहा था खेल
जिस ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है उसका नंबर TN 52 P 9783 है। हैरान करने वाली बात यह है कि घनी आबादी वाले गांव के बीच बिना किसी सुरक्षा इंतजाम या अनुमति के पटाखों जैसी विस्फोटक सामग्री को एक गाड़ी से दूसरी गाड़ी में पलटा जा रहा था। स्थानीय लोगों ने जब देखा कि तमिलनाडु नंबर के ट्रक से सामान की हेराफेरी हो रही है तो उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि कहीं इस संदिग्ध गतिविधि का संबंध कोर्ट को मिली धमकी वाले ई-मेल से तो नहीं है क्योंकि वह मेल भी तमिलनाडु से ही भेजा गया था।
तोरवा पुलिस कि प्राप्त जानकारी के अनुसार मानिकपुर रोड पर लावारिस और संदिग्ध हालत में खड़े ट्रक और पिकअप को जब्त कर थाने लाया गया है। पटाखों के वैध दस्तावेजों की जांच की जा रही है और ड्राइवर से पूछताछ जारी है।