बिलासपुर। CG VIDEO : न्यायधानी बिलासपुर एक बार फिर हिंसक झड़प से दहल उठी है। कोनी थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते दो गुटों के बीच सड़क पर ही ‘गैंगवार’ जैसा नजारा देखने को मिला। सरेआम हुई इस मारपीट में युवकों ने न केवल लात-घूंसों का इस्तेमाल किया, बल्कि एक-दूसरे पर बड़े-बड़े पत्थरों से जानलेवा हमला भी किया। इस खौफनाक मंजर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ती साफ नजर आ रही हैं। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी से मामले को शांत कराया गया है, लेकिन सड़क पर मचे इस तांडव ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है।
कोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई इस वारदात ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। चश्मदीदों के मुताबिक, मामूली विवाद से शुरू हुई बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के युवक हिंसक हो गए। देखते ही देखते सड़क जंग का मैदान बन गई, जहाँ पत्थरबाजी और मारपीट का नंगा नाच चलता रहा। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे युवक बिना किसी डर के एक-दूसरे पर प्रहार कर रहे हैं। इस हिंसक झड़प के दौरान राहगीर अपनी जान बचाकर भागते नजर आए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुँचा, लेकिन तब तक उपद्रवी सड़क पर दहशत फैला चुके थे।
इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) गगन कुमार ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित कर दोनों पक्षों का चिकित्सकीय मुलाहिजा कराया गया। हालांकि, थाने पहुँचने के बाद दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया और किसी भी पक्ष ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन पुलिस ने इसे कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती माना। सीएसपी गगन कुमार के निर्देश पर कोनी पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है, ताकि भविष्य में इस तरह की शांति भंग करने वाली घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।