बिलासपुर। बहतराई इंडोर स्टेडियम एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है। 15 साल के लंबे इंतजार के बाद यहां ताइक्वांडो का महाकुंभ लगने जा रहा है। देश भर के 35 राज्यों से 800 खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने बिलासपुर पहुंच रहे हैं। छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं और यह आयोजन राज्य के खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित होगा।
यह प्रतियोगिता कई मायनों में खास है। इसमें सब जूनियर, कैडेट, जूनियर, सीनियर, मास्टर्स और फ्रेशर वर्ग के बालक और बालिकाएं हिस्सा लेंगे। पूमसे और क्योंगरी इवेंट में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी से छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ियों को न केवल अपनी धरती पर खेलने का मौका मिलेगा, बल्कि वे राष्ट्रीय मंच पर स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन कर सकते हैं।
मुकेश पुरी गोस्वामी ने बताया कि इस आयोजन का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य खिलाड़ियों को एक मंच पर लाना और आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए योग्य प्रतिभागियों का चयन करना भी है। यह आयोजन सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि प्रतिभा का सम्मान करने का भी एक माध्यम है। 4 अक्टूबर को होने वाले उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों, वरिष्ठ खिलाड़ियों, कोच और रेफरी का सम्मान किया जाएगा। यह सम्मान समारोह उन सभी के समर्पण और कड़ी मेहनत को सलाम करेगा, जिन्होंने राज्य में ताइक्वांडो को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम के साथ-साथ उपविजेता, बेस्ट एक्टिव पार्टिसिपेशन, बेस्ट फाइटर (बालक, बालिका, महिला और पुरुष) को भी पुरस्कृत किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अपनी तैयारियों को पहले से ही अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। वे अपने घरेलू मैदान पर अपनी क्षमता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संघ के पदाधिकारी मनीष तिवारी, शंकर सिंह परिहार, सुनील कुमार, राजकुमार वशिंग, हिमांशु आर्या, लक्ष्मी नारायण, रित्विक साहू, बॉबी भटिया, सोनिया हिरवानी, संतोष निर्मलकर, बलराम पुरी, सुबोध यादव, द्वारिका साहू, राजेश साहू, अनु पांडेय और डॉक्टर गणेश मिश्रा समेत सभी सदस्य जी जान से जुटे हुए हैं।
यह आयोजन बिलासपुर के खेल प्रेमियों के लिए एक शानदार मौका है, जहां वे देश भर के शीर्ष खिलाड़ियों को अपनी आंखों के सामने खेलते देख पाएंगे और अपने स्थानीय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर सकेंगे।