रेत का अवैध परिवहन करते तीन ट्रैक्टर ट्राली जप्त, प्रकरण दर्ज
मझगवां क्षेत्र में नायब तहसीलदार की कार्रवाई
सिहोरा
हिरन नदी में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन को लेकर नायब तहसीलदार सिहोरा एवं राजस्व अमले ने मझगवां क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन करते दूर ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा। ट्रैक्टर ट्राली का मौके पर पंचनामा बनाकर अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज कर वाहनों को मझगवां थाने में खड़ा करवाया गया है।
नायब तहसीलदार जयभान सिंह उईके ने बताया कि ग्राम खितौला खम्परिया में ट्रैक्टर ट्राली क्रमांक एमपी 20 जेडएल 0655 में रेत भरकर लाई जा रही थी ट्रैक्टर के चालक रवि बर्मन से रेत परिवहन के दस्तावेज मांगे, लेकिन चालक कोई भी वेद दस्तावेज नहीं दिखा पाया। दो और नए ट्रैक्टर में रेत भरकर लाई जा रही थी जिसे मौके पर रोक कर जप्त किया गया। ट्रैक्टर के मालिक प्यार सिंह ठाकुर राजस्व अमले ने ट्रैक्टर को जप्त कर वाहन मालिक रामानुज पटेल और दो अन्य के खिलाफ रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन का प्रकरण दर्ज किया।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418